‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन ‘चीट इंडिया’, भारतीय एजुकेशन सिस्टम की लेंगे खबर

सीरियल किसर इमरान हाशमी टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ मिलकर मिशन चीट इंडिया लेकर आ रहें है. इमरान की यह फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड है. ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और भारतीय शिक्षा व्यवस्था और उसके नाम पर हो रहे गलत कारोबार के संबंधों को दिखाएगी.इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' फरवरी 2019 में रिलीज होगी.

Advertisement
‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन ‘चीट इंडिया’, भारतीय एजुकेशन सिस्टम की लेंगे खबर

Aanchal Pandey

  • January 16, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी बादशाहो के बाद अब मिशन ‘चीट इंडिया’ लेकर आ रहे हैं. इमरान हाशमी की यह फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड है. इस फिल्म को टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं. ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म को सौमिक सेन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था और उसके नाम पर हो रहे गलत कारोबार के संबंधों को दिखाएगी.

इमरान कहते हैं, “फिल्म ‘चीट इंडिया’ की स्क्रिप्ट और टाइटल दोनों ही काफी शानदार हैं. पिछले कुछ दिनों में मेरी पढ़ी जबरदस्त कहानियों में से एक है ये और मेरे फिल्मी करियर में यादगार रोल साबित होने वाला है.” फिल्म ‘चीट इंडिया’ के डायरेक्टर सौमिक सेन बताते हैं, “ये फिल्म हर भारतीय स्टूडेंट के लिए है जो मौजूदा कॉम्टीशन माहौल में खुद को अलग और बेहतर बनाने के लिए लड़ रहा है. आज के युथ ‘चीट इंडिया’ से खुद को आसानी से जोड़ सकेंगे.”

फिल्म के निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार कहते है, ”फिल्म की कहानी न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक महत्वपूर्ण विषय को भी सिल्वर सक्रीन पर लेकर आएगी. इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ फरवरी 2019 में रिलीज होगी. आपको बता दें कि, इमरान हाशमी की पिछली फिल्म बादशाहों एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. अब इमरान हाशमी भारतीय एजुकेशन सिस्टम की खबर लेने के लिए कमर कस रहे हैं.

https://twitter.com/emraanhashmi/status/953103316527013888

इमरान हाशमी को मात दे गया ये भोजपुरी एक्टर, ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में 100-200 नहीं बल्कि किए इतने KISS

Happy Birthday Sidharth Malhotra: 32 साल के स्टूडेंट ऑफ द ईयर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी पर फिदा हैं लड़कियां

 

 

Tags

Advertisement