नई दिल्ली: सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं कि बरुन सोबती उर्फ चारु रोहतगी का सोमवार सुबह निधन हो गया. शुरूआती जानकारी के मुताबिक चारू की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. चारु टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रहीं. उन्होंने सोनी के लेडीज स्पेशल शो से अपने कैरियर की शुरूआत की थी और फिर प्रतिज्ञा, उतरन, त्रिदेवियां जैसे सुपरहिट सीरियल में भी काम किया. चारु रोहतगी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे और पटियाला हाउस में भी काम किया.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए चारु रोहतगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘RIP चारु मैच… आप इश्कजादे में एक बेहतरीन मां थीं. आप एक जिंदाजिद महिला थीं जिनके साथ काम करना बेहद शानदार रहा.’ गौरतलब है कि चारु फिलहाल सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन-3 में बरुन सोबती का किरदार निभा रही थीं. स्पोर्ट ब्वॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबिक आज ही चारु का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
चारु रोहतगी की मौत की खबर से टीवी जगत को गहरा धक्का लगा है. चारु मां का रोल पर्दे पर इनता बखूबी निभाती थीं कि देखने वाले दंग रह जाते थे. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड की भी दो-दो फिल्मों में काम किया. चारु सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं में नानी की भूमिका में थीं. समूची टीवी इंडस्ट्री चारु की इस आकस्मिक मौत से सदमे में हैं. चारु के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. टीवी जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…