नई दिल्ली : भले ही ये साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक कुछ ख़ास ना रहा हो लेकिन इस महीने कई बिग बजट प्रोजेक्ट्स बाकी हैं. जहां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर कमाई जोरदार हो सकती है. हिंदी सिनेमा समेत साउथ सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी ये महीना काफी ख़ास रहने […]
नई दिल्ली : भले ही ये साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक कुछ ख़ास ना रहा हो लेकिन इस महीने कई बिग बजट प्रोजेक्ट्स बाकी हैं. जहां इस महीने बॉक्स ऑफिस पर कमाई जोरदार हो सकती है. हिंदी सिनेमा समेत साउथ सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी ये महीना काफी ख़ास रहने वाला है. जहां कई बड़े बॉलीवुड, टॉलीवूड दिग्गजों की फिल्में आने वाली हैं. आइए बताते हैं क्या रहेंगी इस महीने की रिलीज़ लिस्ट.
अक्षय कुमार ने अब भी हार नहीं मानी है. इस साल वह अपनी चौथी फिल्म लेकर आने वाले हैं. महीने के दूसरे दिन यानी 2 सितंबर को उनकी फिल्म ‘कठपुतली’ रिलीज होगी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र। इस फिल्म ने कई सालों से हल्ला काट रखा है जहां फिल्म में पहले बार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट नज़र आएँगे. फिल्म इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.
सनी देओल और दलकीर सलमान स्टारर फिल्म ‘चुप’ 23 सितंबर को सिनेमा घरों में आने वाली है. इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी दिखाई देंगी.
जैम्स कैमरुन की सुपरहिट फिल्म अवतार इसी महीने सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को आप 23 सितंबर को देख सकते हैं. बता दें, फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘अवतार 2’16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाला है.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटिड साउथ की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म साउथ इंडियन फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-1’ फिल्म 30 सितंबर को सिनेमा घरों में आ रही है. इस फिल्म को लेकर भी कमाल का बज बना हुआ है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना