Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 20 मिनट की मुलाकात में करने लगे Lip Kiss, साउथ एक्टर विजय बाबू पर सनसनीखेज आरोप

20 मिनट की मुलाकात में करने लगे Lip Kiss, साउथ एक्टर विजय बाबू पर सनसनीखेज आरोप

नई दिल्ली: साउथ एक्टर विजय बाबू पर लगातार खतरा गहराता दिखाई दे रहा है. वो फिर से एक बार मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं.अब उन पर दूसरी बार एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस महिला का आरोप है कि एक्टर विजय बाबू ’20 मिनट की मुलाकात में ही किस कर रहे थे.’ […]

Advertisement
South-Actor-Vijay-Babu-Assault-Case
  • May 1, 2022 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: साउथ एक्टर विजय बाबू पर लगातार खतरा गहराता दिखाई दे रहा है. वो फिर से एक बार मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं.अब उन पर दूसरी बार एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस महिला का आरोप है कि एक्टर विजय बाबू ’20 मिनट की मुलाकात में ही किस कर रहे थे.’

बता दें, इससे पहले भी एक उन पर एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद उन्होंने आगे की जमानत के लिए केरला हाई कोर्ट में अर्जी भी लगाई है, ये मामला अभी बचा हुआ था कि अब उन पर नया मामला सामने आया है, जिससे वो एक बार फिर से सुर्खियों में घिरते हुए दिख रहे हैं. उन पर एक महिला ने जबरन किस करने का आरोप लगाया है.

उस महिला का कहना है कि विजय ने महज 20 मिनट की मुलाकात में ही उसे kiss करने की कोशिश की थी. महिला के अनुसार, वो एक्टर विजय बाबू से काम को लेकर में मुलाकात के लिए गई थी. इस दौरान दोनों को मिले हुए केवल 20-30 मिनट ही हुए होंगे और एक्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की. पीड़िता ने कहा कि ‘वो इस घटना के बाद से काफी डर गई थी और इसलिए उसने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली.’

क्या था kiss वाला वाकया

जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपनी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वो शराब पी रहा था और उसे भी ऑफर कर रहा था. लेकिन महिला ने मना कर दिया और वो अपना काम करती रही. इसके बाद एक्टर अचानक बिना किसी रजामंदी के महिला के लिप्स पर किस करने के लिए झुका, इस पर महिला ने तुरंत रिएक्ट किया। जिसके बाद दूरी बनाते हुए वो पीछ हट गई. इसके बाद महिला ने विजय की ओर देखा तो उसने पूछा कि बस एक किस ?’.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement