नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राज कुमार कोहली का 93 साल की उम्र में आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मुंबई में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उसे अपस्ताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ […]
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राज कुमार कोहली का 93 साल की उम्र में आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मुंबई में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उसे अपस्ताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ था जो एक भारतीय फिल्म निर्देशक थेे. वह कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन करने के लिए प्रसिद्ध थे. बता दें कि अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में राज तिलक (1984), नौकर बीवी का, नागिन (1976), जानी दुश्मन (1979) और बदले की आग जैसी कलाकारों वाली फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्मों में अक्सर शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेत्री रीना रॉय, अनीता राज, सुनील दत्त, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे अभिनेता शामिल होते थे।
1973 – कहानी हम सब की
1976 – नागिन
1979 – मुक़ाबला
1979 – जानी दुश्मन
1982 – बदले की आग
1983 – नौकर बीवी का
1984 – राज तिलक
1984 – जीने नहीं दूंगा
1987 – इंसानियत के दुश्मन
1988 – इंतेक़ाम
1988 – साज़िश
1988 – बीस साल बाद
1990 – पति पत्नी और तवायफ
1992 – विद्रोही
1993 – औलाद के दुश्मन
1997 – कहार
2002 – जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी
1972- गोरा और काला
1969- डंका
1966- दुल्ला भट्टी
1965- लुटेरा
1964- मैं जट्टी पंजाब दी
1963- पिंड दी कुरही
1963- सपनी
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन