Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anupam Kher: अनुपम खेर ने ‘विजय 69’ की शूटिंग ख़त्म करने के दौरान मनाया जश्न

Anupam Kher: अनुपम खेर ने ‘विजय 69’ की शूटिंग ख़त्म करने के दौरान मनाया जश्न

मुंबई: बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि बिजी शेड्यूल के बाद भी अभिनेता ने रैप-अप का जश्न बहुत शानदार तरीके से मनाया है. साथ ही अनुपम ने इसे अपनी अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक बताया है. अभिनेता […]

Advertisement
Anupam Kher
  • November 10, 2023 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि बिजी शेड्यूल के बाद भी अभिनेता ने रैप-अप का जश्न बहुत शानदार तरीके से मनाया है. साथ ही अनुपम ने इसे अपनी अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक बताया है. अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद जश्न टीम के साथ मिलकर मनाया है. जिसकी झलक उन्होंने अपनी फैंस को भी दिखाई है.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अनुपम खेर ने पूरी की 'विजय 69' की शूटिंग, केक काटकर मनाया जश्‍न, बोले-मेरी  बेस्ट फिल्मों में से एक, anupam-kher-completed-shooting-of-vijay-69 -celebrated-by-cutting-cake

अभिनेता अनुपम खेर वीडियो में कहते हैं कि “हर कोई शानदार था और ये एक सबसे बेहतरीन फिल्म है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं. दरअसल आप मुझसे मेरी 540 फिल्मों में से 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्में पूछेंगे तो ये निश्चित रूप से उनमें से एक होगी”. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सह-कलाकारों, क्रू और फिल्म से जुड़े हर तकनीशियन को तहे दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम एक साथ सेट पर जश्न मना रही हैं. बता दें कि वीडियो में अनुपम को उन सभी स्टाफ सदस्यों से घिरा हुआ देखा जा सकता है. जिन्होंने फिल्म को बनाने में मदद की है.

एक लंबा नोट भी लिखा

अभिनेता ने अपने वीडियो में कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा “और ये ‘विजय 69’ के लिए एक फिल्म रैप है. ये कितनी अविश्वसनीय, उत्साह भरी और संतोषजनक यात्रा रही है. बता दें कि 40 साल के करियर में और 540 फिल्में करने के बाद मुझे एक फिल्म मिली जो ‘कभी हार ना मानने’ के मेरे अपने दर्शन को बढ़ाती है. हालांकि मेरे अंदर खालीपन का एहसास है कि शूटिंग खत्म हो गई है., और मैं इस खूबसूरत फिल्म की अपनी यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

Diwali 2023: वामिका गब्बी ने दिवाली पर बेजुबानों का ख्याल रखने की अपील, इस त्योहार पर याद दिलाई जिम्मेदारी

Advertisement