मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ बीते दिन सिनेमाघरों में एंट्री ले चुकी हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन देखने के बाद अक्षय कुमार की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. बता दे कि, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और उनके मेकर्स ने बेहद उम्मीदें लगाई थी. हालांकि अब नतीजों को मद्देनज़र रखते हुए खिलाड़ी अक्षय की झोली में एक और फ्लॉप फिल्म गिरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. वही अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं. दरअसल ये जोड़ी पहली बार एक साथ इस फिल्म में ज़रिये बड़े परदे पर नज़र आ रही है.
वही बता दे, फैंस और मेकर्स की फिल्म सेल्फी के पहले दिन की कमाई पर नजर टिकी हुई हैं. वही रिलीज़ के बाद अब उनके लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है. इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन सुनकर अक्षय और इसके मेकर्स भी काफी निराश हो गए हैं. इसी के साथ अक्षय कुमार के नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही हैं. इस फिल्म ने न केवल अक्षय को निराश किया बल्कि इमरान हाशमी को भी दुखी कर दिया है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार खिलाड़ी अक्षय की सेल्फी ने केवल 3 करोड़ का बिजनेस किया है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार की यह फिल्म लगातार पांचवी फ्लॉप बनने को तैयार है. एक्टर की इससे पहले चार फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. बता दे, अब इस लिस्ट में सेल्फी का नाम भी जुड़ने जा रहा है. इसके चलते अक्षय कुमार को अब अपनी फिल्मों को चुनने से पहले सोच विचार करने की आवश्यकता दिख रही है. अगर लगातार ऐसे ही उनकी फिल्म फ्लॉप होती रही तो उनका पूरा फ़िल्मी करियर डूब जाएगा. हालांकि खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास अभी भी कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मौजूद हैं.
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…