मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म का दूसरा गाना कुड़िए नी तेरी रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में अक्षय के साथ मृणाल ठाकुर की सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही है। वीडियो में अक्षय कुमार का सॉल्ट और पेपर लुक पसंद किया जा रहा है।
फिल्म के नए गाने में अक्षय कुमार अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने मजेदार स्टेप्स भी किए हैं। वहीं मृणाल ठाकुर ने अपने लुक से फैंस के होश उड़ा दिए है। दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है। डांस के अलावा अक्षय कुमार और मृणाल ने एक्शन सीन्स भी किए हैं। गाने के एक सीन में अक्षय हाथ से चॉपर को रोकते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं मृणाल भी दुश्मनों पर गन से गोलियां बरसाती हुई नजर आ रही है।
अक्षय कुमार की मूवी ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रीमेक सॉन्ग है। ये गाना साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है। खास बात ये है कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में अक्षय कुमार ने ही पहले भी ठुमके लगाए थे और अब भी वो ही इस गाने पर डांस करेंगे। हालाँकि इस मूवी में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान दिखे थे। ये फिल्म काफी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
‘मैं खिलाड़ी’ गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी नजर आईं है। लेकिन अगर आपने इस गाने का ओरिजनल वर्जन देखा है तो आपको इस रीमेक में कहीं न कहीं सैफ की कमी जरूर नजर आएगी। गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी ताल से ताल मिलाते दिख रही है। इस गाने को अनु मलिक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…
गर्मी के कारण स्टुअर्ट बेहोश हो गया. एक व्यक्ति ने उसे चट्टान पर देखा और…