नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग को लेकर कई खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कराची टू नोएडा फिल्म के 30 अहम सीन्स की शूटिंग दिल्ली में होगी. कहा जाता है कि दो मुल्कों की सरहदें भी प्यार करने वालों […]
नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग को लेकर कई खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कराची टू नोएडा फिल्म के 30 अहम सीन्स की शूटिंग दिल्ली में होगी. कहा जाता है कि दो मुल्कों की सरहदें भी प्यार करने वालों के लिए रुकावट नहीं कर सकती. इस बात की गवाही सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी है. सचिन के प्यार में सीमा पाकिस्तान के कराची से भागकर भारत आ गई. अब दोनों की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बन रही है जिसका टाइटल ‘कराची टू नोएडा’ है।
सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग 10 और 11 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में होगी. वहीं शूटिंग लोकेशन पानीपत, नरेला कुंडली और दिल्ली-नोएडा है, जहां फिल्म के करीब 30 सीन्स लिए जाएंगे. इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट आज मुंबई से दिल्ली पहुंचेगी. कराची टू नोएडा फिल्म में गदर 2 एक्टर रोहित चौधरी भी दिखेंगे. बता दें कि गदर 2 में रोहित चौधरी को मेजर मलिक के रोल में देखा गया था. वहीं कराची पुलिस कमिश्नर गुलाम हैदर की किरदार अभिनेता अहसान खान निभाने वाले हैं।
इस के अलावा मनोज बख्शी जिन्होंने बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान पुलिस अफसर के रूप में रोल निभाया था वो ‘कराची टू नोएडा’ में आर्मी अफसर के रूप में दिखेंगे. वहीं मशहूर कलाकार दीप राज राणा एटीएस अफसर की भूमिका निभाएंगे. कराची टू नोएडा फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन खान को मिला है और सचिन का किरदार आदित्य राघव निभाने वाले हैं।
इससे पहले प्रोडक्शन टीम की ओर से ऑडिशन क्लिप शेयर की गई थी जिसमें एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती दिख रही थी. इस वायरल क्लिप में जो लड़का दिख रहा था वो सचिन के ऑडिशन के लिए आया था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन