Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीमा हैदर: पाकिस्तानी अभिनेता हुमायुं सईद ने किया सीमा हैदर का सपोर्ट

सीमा हैदर: पाकिस्तानी अभिनेता हुमायुं सईद ने किया सीमा हैदर का सपोर्ट

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में सीमा हैदर और सचिन मीणा के चर्चा है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूरे मामले की पूछताछ और जांच में लगी हुई हैं. सीमा- सचिन की इसी प्रेम कथा पर पाकिस्तानी अभिनेता ने कहा कि ऐसा अकसर होता रहता है. हुमायूं सईद की टिप्पणी सचिन मीणा और सीमा हैदर आज […]

Advertisement
सीमा हैदर: पाकिस्तानी अभिनेता हुमायुं सईद ने किया सीमा हैदर का सपोर्ट
  • July 24, 2023 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में सीमा हैदर और सचिन मीणा के चर्चा है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूरे मामले की पूछताछ और जांच में लगी हुई हैं. सीमा- सचिन की इसी प्रेम कथा पर पाकिस्तानी अभिनेता ने कहा कि ऐसा अकसर होता रहता है.

हुमायूं सईद की टिप्पणी

सचिन मीणा और सीमा हैदर आज कल खूब सुर्खियों में हैं. दोनों की प्यार, शादी और दोस्ती की ख़बरों को लेकर खूब हंगामा बरपा है. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद ने सीमा का साथ देते हुए कहा कि यह सब बकवास है, सरहद पार प्यार और शादी ये सब होता रहता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

पत्रकारों से बात करते हुए हुमायूं ने कहा- “भारत में मेरे बहुत से ऐसे दोस्त हैं जिन्होंने लव मैरिज की, उनकी वाइफ पाकिस्तानी है. पाकिस्तान में भी कई ऐसी महिलाएं हैं जिनके शौहर हिंदुस्तान से हैं. बहुत से ऐसे रिश्तेदार हैं जो भारत में रहते हैं, इसलिए ये सब होता रहता है”. पाकिस्तानी अभिनेता ने बताया कि उनका जन्म कराची का है लेकिन उनके पिता जी का भारत से खास ताल्लुकात है क्योंकि उनका जन्म इंदौर में हुआ था.

पाकिस्तानी अभिनेता का कहां है कि सोशल मीडिया के इस दौरे में किसी भी प्रकार की खबर को कोई भी रंग दे दिया जाता है. किसी की गलत बात को खूब उछाला जाता है और गलत बात ज्यादा दूर तक फैलती है. किसी की बात में से सकारात्मकता देखनी चाहिए जोकि कोई नहीं देखता, इसी लिए ये सब बकवास है.

Advertisement