मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कल गुरुवार (6 अप्रैल) को IPL 2023 में अपनी टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे. इस बीच किंग खान अपनी टीम का सपोर्ट करने के साथ-साथ अपने एक फैंस से भी मुलाकात की. वहीं इस दौरान ईडन गार्डन स्टेडियम से शाहरुख के इस फैन का वीडियो सामने आया है, जिससे एक्टर बहुत प्यार भरे अंदाज में मिलते नजर आ रहे हैं. केवल इतना ही नहीं बादशाह शाहरुख खान ने अपने इस दिव्यांग फैन को एक लाख रुपये का चेक उपहार के रूप में दिया है.
बता दें, बॉलीवुड सुपरस्टार के इस फैन का नाम हर्षिल है. मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान और उनके इस खास फैन हर्षिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में शेयर हुए इस वीडियो में अभिनेता शाहरुख खान ईडन गार्डन स्टेडियम में अपने फैन से मिलने के लिए आने पर आभार जताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में किंग खान को व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनें नजर आ रहे है. इस दौरान मैदान में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखा रहा है कि किंग खान अपने फैन हर्षिल के माथे में किस करते हुए अपना अभिवादन जता रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो में एक्टर एक लाख रुपये का चेक पर हर्षिल को उपहार के रूप में दे रहे हैं. खास बात तो ये है कि सोशल मीडिया पर शेयर हुई वीडियो में दिखाया गया है कि किंग खान हर्षिल से पहले साल 2018 में भी मिले चुके थे. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख का यह दिल छू लेने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर जमकर लाइक कर फैंस शाहरुख की तारीफ भी रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा, ‘ऐसे ही किंग खान नहीं कहते है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘असली किंग.’
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…