Advertisement

बीमार होने के बावजूद सामंथा ने नहीं छोड़ा काम, बताई कहानी

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म यशोदा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म ‘यशोदा‘ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले सामंथा ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा जानकारी दी कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। […]

Advertisement
बीमार होने के बावजूद सामंथा ने नहीं छोड़ा काम, बताई कहानी
  • November 7, 2022 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म यशोदा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म ‘यशोदा‘ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले सामंथा ने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा जानकारी दी कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी के चलते मासपेशियां कमजोर, थकी हुई और दर्दनाक हो जाती हैं।बीमारी के बावजूद सामंथा ने बताया कि वह लगातार काम कर रही थी। इसके लिए उन्होंने फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके के राज निदिमोरू से सीख ली।

यशोदा के प्रमोशन में जुटीं

सामंथा ने अपनी 3 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मैचिंग ग्लासेस लगाए हैं। सामंथा सोफे पर बैठी हैं और कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा -‘जैसा कि मेरे अच्छे दोस्त रोज कहते हैं, कैसा भी दिन हो और कितनी भी बुरी चीजें आपकी जिंदगी में चल रही हो , आप शॉवर लो, शेव करो और रेडी हो जाओ। मैंने फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके से ये सीख ली है।

सामंथा ने लिखा था नोट

फोटो शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा था – ‘यशोदा के ट्रेलर पर आप सभी की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसी तरह का प्यार मैं आपसे हमेशा चाहती हूँ। इससे मुझे बहुत ताकत मिलती है। इसी के चलते मैं जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ पाने में कामयाब रहती हूं।’ सामंथा आगे लिखती हैं- कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैं आपसे पहले भी ये बात शेयर करना चाहती थी, लेकिन मुझे वक्त लग गया। अब उनके इस पोस्ट के बाद सब चौंक गए। सामंथा के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनसे उनकी हाल पूछ रहे हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement