Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Delhi Reception: प्रियंका चोपड़ा को निक जोनास ने कहा- I LOVE YOU तो शर्म से लाल हुईं देसी गर्ल

Priyanka Chopra Nick Jonas Delhi Reception: प्रियंका चोपड़ा को निक जोनास ने कहा- I LOVE YOU तो शर्म से लाल हुईं देसी गर्ल

Priyanka Chopra Nick Jonas Delhi Reception: शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की पहली तस्वीरें सभी की सामने आ गई हैं. इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर निक जोनास ने प्रियंका को आई लव यू डार्लिंग कहा तो प्रियंका शर्माने लगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • December 4, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  शादी के बाद पहली बार प्रियका चोपड़ा-निक जोनास एक साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान निक ने प्रियंका की कमर में हाथ डालकर आई लव यू कहा. जिसके बाद प्रियंका  शर्माने लगी. प्रियंका ने ग्रीन कलर की साड़ी,हाथों में चुड़ा,मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आई. वही निक स्लेटी रंग के कपड़ों में नजर आए. दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.एयरपोर्ट पर इस कपल ने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचावाई.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन में  हुई. इस कपल ने क्रिश्यन और हिंदू रीतिरिवाजों से शादी की है. आज दिल्ली में इस कपल की शादी का रिसेप्शन का आयोजन किया है. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड से से लेकर हॉलीवुड सितारों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रियंका-निक ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इंवाइट किया है. इसके बाद सभी की निगाहें इस कपल के रिसेप्शन पर टिकी हुई हैं. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के रिसेप्शन के बाद प्रियंका-निक का रिसेप्शन बॉलीवुड की बड़ी गॉसिप बन गई है.

https://www.instagram.com/p/Bq8hTCLg34k/

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के शादी की रस्मों में मेंहदी,संगीत की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्रियंका-निक ने अपने संगीत पर खूब डांस किया था. अपनी फिल्मों के गानों पर प्रियंका न जमकर ठुमके लगाए. इस मौके  प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा कपल की लव स्टोरी का भी एक्ट किया जिसे बहुत पसंद किया. इसके साथ ही प्रियंका-निक की फैमली के बीच शादी से पहले क्रिकेट मैच भी हुआ जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Reception Delhi: आज दिल्ली में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का होगा रिसेप्शन, जानिए रिसेप्शन से जुड़ी जानकारी

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Reception Delhi: आज दिल्ली में होगा प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनास का रिसेप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी समेत ये सितारे हो सकते हैं शामिल

https://www.instagram.com/p/Bq8xzJVAU8N/

https://www.instagram.com/p/Bq75VbggC2T/

 

 

Tags

Advertisement