Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • व्हाइट ड्रेस में राधिका आप्टे लग रहीं बला की खूबसूरत, फैंस बोले-लाजवाब

व्हाइट ड्रेस में राधिका आप्टे लग रहीं बला की खूबसूरत, फैंस बोले-लाजवाब

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं वो सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर हो रही है जिस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
  • September 12, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईबॉलीवुड की मझी हुई एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने अभिनेय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में इनस्टाइल पार्टी में उनका लुक देखते बनता है पार्टी में राधिका ने व्हाइट सर्ट के साथ लेदर जींस में नजर आई. फोटो में उन का लुक बिंदास लग रहा है. खुले बालों में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. राधिका का ये लुक कातिलाना लग रहा हैं. उन की ये फोटो इनस्टाइल पार्टी की हैं. राधिका अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन को स्टाइल आइकन भी बोला जाता है.

राधिका आप्टे बॉलीवुड की चुनिंदा बेहतरीन एक्टेस में से हैं. राधिका को उन की शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई अलग भाषा में फिल्म में की हैं. वो फिल्म ‘मांझी द माउंटमैन’ में अपने दमदार किरदार में नजर आ चुकी हैं और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनी चुकी हैं. फिल्म में उन के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में थे. उस के बाद वो अक्षय के साथ फिल्म ‘पैडमैन’ में बेहतरीन एक्टिंग की थी. उन की ये फिल्म समाजिक मुद्दों पर थी.

Radhika Apte looks damn hot in white dress, Radhika Apte Instagram

https://www.instagram.com/p/BnnMjhSBFp_/

https://www.instagram.com/p/Bnhc1twno-q/?hl=en&taken-by=radhikaofficial

https://www.instagram.com/p/BncOEw5HLAc/?hl=en&taken-by=radhikaofficial

Happy BirthDay Radhika apte: बिंदास राधिका आप्टे ने इस वजह से प्रोड्यूसर सो सुनाई थी खरी-खोटी

Badhaai Ho Trailer: बधाई हो ! आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के रोमांस के बीच, मां नीना गुप्ता ने दी नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी

https://www.youtube.com/watch?v=iF94V6rzC2g&t=64s

Tags

Advertisement