Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बॉलीवुड के सर्किट’ Arshad Warsi पर SEBI का एक्शन, लगाया बैन!

‘बॉलीवुड के सर्किट’ Arshad Warsi पर SEBI का एक्शन, लगाया बैन!

नई दिल्ली: शेयरों की हेरा-फेरी के मामले में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. नियामक ने वारसी और उनकी पत्नी पर मार्केट में कारोबार करने को लेकर बैन लगाया है. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो […]

Advertisement
  • March 3, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शेयरों की हेरा-फेरी के मामले में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. नियामक ने वारसी और उनकी पत्नी पर मार्केट में कारोबार करने को लेकर बैन लगाया है. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो के संबंध में ये कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल SEBI को शिकायतें मिल रही थीं, कि साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक्स की कीमतों में हेरा-फेरी की जा रही है. ये काम करने वाली यूनिट्स शेयरों को निकाल भी रही हैं. इस मामले की जांच करने के बाद नियामक ने अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी समेत साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स और 44 यूनिट्स पर कार्रवाई की. इन 44 यूनिट्स को सिक्योरिटी मार्केट में कारोबार करने से बैन कर दिया गया है. जिन प्रमोटर्स को सिक्योरिटी मार्केट से बैन किया गया है उसमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण एम शामिल हैं.

निवेशकों को दिया गया था लालच

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सेबी को जो शिकायतें मिल रही थीं, उनमें भ्रामक कंटेंट के साथ वीडियो इन्वेस्टर्स को लालच देने का आरोप था. बीते साल अप्रैल-सितंबर में इन शिकायतों पर सेबी ने जांच शुरू की थी. जांच में वीडियो डाले जाने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में उछाल देखा गया और प्रमोटर्स ने इसी से खूब पैसा कमाया.

गैर-कानूनी प्रॉफिट होगा जब्त

इसके अलावा वीडियो के जरिए कमाए गए गैर-कानूनी प्रॉफिट के करीब 54 करोड़ रुपये को भी जब्त करने का आदेश सेबी ने दिया है. रिपोर्ट की मानें अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी ने 37.56 लाख रुपये का लाभ कमाया है. इतना ही नहीं इकबाल हुसैन वारसी ने भी इस मामले में 9.34 लाख रुपये का फायदा कमाया था. अपने अंतरिम आदेश में SEBI ने कहा कि ये Youtube वीडियो झूठी और भ्रामक हैं. इन्होंने इन्वेस्टर्स को असाधारण मुनाफे का लालच देकर साधना का स्टॉक खरीदने के लिए कहा था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement