नई दिल्ली. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, हॉलीवुड की स्टार स्कारलेट जोहानसन विश्व में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. 33 साल की स्कारलेट ने 1 जून 2017 से लेकर 1 जून 2018 तक 4.05 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. ये उनकी पिछले साल की कमाई का चार गुना है. इनकी फिल्म एवेंजर: इनफिनीटी वार सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में हैं. एमसीयू सुपरहीरो फिल्म में स्कारलेट ने कैप्टन अमेरिका, ब्लैक पैंथर, हल्क, विंटर सैनिक, थोर, विजन, स्कारलेट विच और गार्जियन ऑफ गैलेक्सी के साथ मिलकर शक्तिशाली थानोस से लड़ाई की थी.फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में एंजेलीना जोली को पछाड़ नंबर एक पर एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने बनाई जगह
कमाई के मामले में स्कारलेट ने एंजलीना जोली की 2 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई को पीछे छोड़ दिया. फिल्म मेलफीसेंट 2 के कारण एंजिलीना की इतनी कमाई हो सकी है. इस सूची में जेनिफर अनिस्टन 1 करोड़ 95 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो जेनिफर अनिस्टन ने एमिरेट्स एयरलाइन्स, स्मॉर्ट वाटर और अवीनो प्रोमोशंस से इतनी कमाई की है.
इस सूची में चौथे नंबर पर 1 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 28 साल की जेनिफर लॉरेंस हैं. उन्होंने फिल्म एक्स- मेन औक फैशन ब्रांड क्रिस्चन डिओर से खूब कमाई की. बता दें कि पिछले साल उनकी कमाई 60 लाख अमेरिकी डॉलर से कम थी. 42 साल की रीज विदरस्पून इस सूची में 1 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ 5 वें नंबर पर हैं.
सलमान खान का टीचर पर आया था दिल, फ्लर्ट करने के साथ साइकल की सवारी भी करा चुके हैं सुल्तान
फैंस को भी पसंद आया बेपनाह एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नो मेकअप लुक, पूछा-खूबसूरती का राज
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…