Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sayyeshaa Saigal Arya Pre Wedding Photo Video: सायशा सहगल के प्री वेडिंग की सामने आई खूबसूरत फोटो, आज करेंगी आर्या संग शादी

Sayyeshaa Saigal Arya Pre Wedding Photo Video: सायशा सहगल के प्री वेडिंग की सामने आई खूबसूरत फोटो, आज करेंगी आर्या संग शादी

Sayyeshaa Arya Arya Pre Wedding Video: आर्या सहगल की शादी का जश्न शुरू हो गया है. 9 से 10 मार्च ये कपल शादी करेगा. प्री वेडिंग पर शाहिद कपूर के गाने पर जमकर डांस किया है. इस मौके कई बॉलीवुड सितारें भी मौजूद रहें. सोशल मडिया पर इनके डांस और फोटो- वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Sayyeshaa Saigal Arya Pre Wedding Photo Video
  • March 9, 2019 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल साउथ के एक्टर आर्या संग शादी कर रही हैं. 9 से 10 मार्च तक हैदराबाद में इस कपल की शादी का आयोजन हुआ है. शादी से पहले इनकी प्री-वेडिंग का कार्यक्रम होस्ट किया गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के फिल्मी सितारें संजय दत्त, खुशी कपूर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस दौरान सायरा ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था.

सायशा सहगल नेे अपनी शादी के प्री- वेडिंग में में जमकर ठुमके भी लगाए. उन्होंने शाहिद कपूर-करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट के गानें पर पार्टी में चार चांद लगा दिए. इसके अलावा उन्होंने होने वाले पति आर्या के साथ भी जमकर डांस किया. इस पार्टी में सिंगर प्रीति भल्ला ने इस पार्टी में अपनी आवाज से गाना गाकर चार चांद लगा दिया.

https://www.instagram.com/p/Bux0rTIBox9/

https://www.instagram.com/p/BuwTCIMAGyy/

https://www.instagram.com/p/BorPbYAlXCV/

सायशा सहगल और आर्या तेलुगू फिल्म गजनीकांत में काम कर चुकी हैं. इस दौरान इस फिल्म के दौरान इन दोनों को एक दुसरे से प्यार हुआ. एक दुसरे को समझने के बाद इस कपल ने शादी का फैसला लिया. फरवरी महीने में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया ता. इस कार्ड को शेयर करते हुए आर्या ने लिखा था कि वह अपने परिवार की मर्जी से शादी का फैसला ले रहे हैं. बता दें कि आर्या एक्टर सायशा से 17 साल बड़े हैं.

OnePlus 7 Features Leaked: लॉन्चिंग से पहले ही वन प्लस 7 के फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

SSC CHSL Application 2019: एसएससी कंबाइंड हॉयर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म रिलीज, यहां जानें पूरी डिटेल्स @ssc.nic.in

Tags

Advertisement