बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और सावधान इंडिया शो के होस्ट सुशांत सिंह की बहन सोफिया गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सुशांत सिंह ने ट्विटर पर टेविट कर मदद की गुहार लगाई है. सुशांत सिंह की बहन सोफिया न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर CDIP से ग्रस्त हैं. सुशांत ने सोशल मीडियो पर पोस्ट कर कहा है कि, दोस्ती ये मेरी आप सभी से अपील है. मेरी छोटी बहन सोफिया जो न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर CDIP हो गया है. यह एक ऑटो इम्यून डिसॉर्डर है. इसका केवल इलाज स्टीरॉयड्स है. लेकिन, ये भी सफल नहीं हो पा रहा. प्लीज आप सभी इसे रीट्वीट करिए ताकि हम सही शख्स तक पहुंच सकें.
बता दें कि, सुशांत ने ट्विट कर बहन के साथ एक फोटो शेयर किया है. फोटो में सुशांत अपनी बहन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. सुशांत के पोस्ट करने के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. खबरों की माने तो अब तक सुशांत के इस पोस्ट को 10 हजार से ज्याद बार रिट्वीट किया जा चुका है.
क्या है ये बीमारी
क्रोनिक इंफ्लेमेटरी डिमाईलिनेटिंग पोलीन्यूरोपैथी (CIDP)एक न्यूरोलॉजिकल यानी तंत्रिका विकार है. इस बीमारी से शरीर की शरीर की नसे जकड़ने लगती हैं और शरीर में सूजन बढ जाती है. इस बीमारी में हमारी शरीर की इम्युनिटी खत्म हो जाती हैं. इस बीमारी के लक्षण एक जैसे नहीं होते हैं. बॉडी में इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर हाथों और टांगों पर होता है. इन अंगों में अकड़न और कमजोरी होने लगती है. इस न्यूरो रोग को पहली बार पकड़ने का कोई भी टेस्ट मौजूद नहीं है.
मणिकर्णिका की शूटिंग से फ्री होकर कंगना रनौत बहन रंगोली के क्यूट बेटे के साथ बिता रही समय
श्रुति हासन ने शेयर की गंभीर लुक वाली फोटो, बोलीं- मुझे सोचना पसंद है
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…