Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saumya Tandon Son Name: सिंगापुर के फैन की सलाह पर भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने बेटे का नाम रखा मिरान

Saumya Tandon Son Name: सिंगापुर के फैन की सलाह पर भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन ने बेटे का नाम रखा मिरान

Saumya Tandon Son Name: भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन हाल ही में मां बनी हैं. सौम्या टंडन ने 14 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया है. उसके बाद से ही उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने खूब चर्चा की. अब फाइनली सौम्या टंडन को उनके बेटे के लिए उनकी पसंद का एक नाम मिल गया है. सौम्या ने अपने बेटे का नाम मिरान रखा है.

Advertisement
Saumya Tandon Son Name
  • February 16, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन हाल ही में मां बनी हैं. सौम्या टंडन ने 14 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया है. उसके बाद से ही उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने खूब चर्चा की. अब फाइनली सौम्या टंडन को अपने बेटे के लिए अपनी पसंद का एक नाम मिल गया है. सौम्या ने अपने बेटे का नाम मिरान रखा है. मिरान नाम भी उनके सिंगापुर के एक फैन ने ही उन्हे सुझाया है. सौम्या टंडन ने सिगापुर में उस महिला फैन का शुक्रिया अदा करते हुए उनके लिए तोहफे भी भेजें हैं. सौम्या ने अपने फैन्स के लिए अपने बेटे के नाम का मतलब भी शेयर किया है, उन्होंने बताया कि मिरान का मतलब होता है राजाओं का राजा.

दरअसल सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म के बाद से ही अपने फैन्स को उनके लिए नाम सुझाने को कह रखा था. सौम्या टंडन के फैन्स ने भी दिल खोलकर उनके बेटे के लिए नाम सुझाए. सौम्या लगातार उन नामों को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन्स का धन्यवाद भी करती दिखीं थीं. अब फाइनली उन्हें अपने बेटे के लिए मिरान नाम पसंद आ गया है.

सौम्या टंडन ने कहा कि उनके कई फैन्स ने उनके बेटे के लिए शौर्य नाम रखने की उन्हें सलाह ही क्योंकि उनके पति का नाम सौरभ है और उनका सौम्या. सौम्या टंडन लगातार प्रेगनेंसी के दौरान भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं.

Saumya Tandon Baby Boy Photo: भाबीजी घर पर है फेम सौम्या टंडन ने शेयर की बेटे की पहली फोटो

aumya Tandon Pregnant: सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की ये खूबसूरत फोटो

https://www.instagram.com/p/Bs15FaKlPcv/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bs4IiZKF8aC/
https://www.instagram.com/p/Bsk3iQ4lhpG/

Tags

Advertisement