Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • aumya Tandon Pregnant: सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की ये खूबसूरत फोटो

aumya Tandon Pregnant: सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की ये खूबसूरत फोटो

Saumya Tandon Pregnant: अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन ने हाल में ही प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह मां बनने वाली हैं. एक बार फिर सौम्या टंडन ने बेबी बंप वाली लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

Advertisement
Saumya Tandon pregnancy
  • November 14, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फेमस टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने हाल में ही बताया कि वह मां बनने वाली हैं. भाभी जी घर पर हैं फेम अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन की लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. इस फोटो के साथ सौम्या ने फोटोग्राफर सचिन कुमार को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके इस खूबसूरत पल को कैप्चर किया.

34 वर्षीय एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. बता दें सौम्या ने 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी रचाई थी. शादी से पहले सौम्या और सौरभ ने एक दूसरे को दस साल तक डेट किया था. गौरतलब है कि सौम्या फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनरअप 2006 भी रह चुकी हैं. वह डांस इंडिया डांस शो को होस्ट भी कर चुके हैं.

इतना ही नहीं सौम्या टंडन शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट में नजर आईं. इस फिल्म में सौम्या ने करीना कपूर की बहन का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि आजकल वह भाभी जी घर पर हैं शो में नजर नहीं आ रही हैं. अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि वह शो में दिखेंगी या नहीं. वैसे सौम्या का जन्म भोपाल में हुआ. भोपाल के बाद वह मुंबई पहुंची और इंडस्ट्री में अपने शानदार करियर की शुरुआत की.

https://www.instagram.com/p/BqJ_2TTlc8G/

https://www.instagram.com/p/BqHFdyHFoUJ/

https://www.instagram.com/p/Bp3QjE0ls2Q/

https://www.instagram.com/p/Bp0s2BDFOKp/

Saumya Tandon pregnancy: भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन बनने वाली हैं मां, सोशल मीडिया पर इस खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

Asian Games 2018: जकार्ता एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement