Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saumya Tandon Baby Bump Photo: भाभी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की फोटो

Saumya Tandon Baby Bump Photo: भाभी जी घर पर हैं कि अनीता भाभी सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेबी बंप की फोटो

Saumya Tandon Baby Bump Photo: भाभी जी घर पर हैं शो की एक्ट्रेस सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं.

Advertisement
Bhabiji Ghar Par Hain fame Saumya Tandon photo
  • December 1, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी के छोटे पर्दे से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सौम्या टंडन टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाती हैं. ये शो फैन्स के बीच खासा लोकप्रिया है और साथ ही इस शो में अनीता भाभी का रोल निभा रही सौम्या टंडन को फैन्स खासा पसंद करते हैं.

 इस फोटो में सौम्या टंडने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सौम्या टंडन की इस रूप में देख फैन्स भी बेहद खुश हैं. सौम्या टंडन का ये फोटो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. सौम्या टंडन इस फोटो में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं. सौम्या टंडन इस फोटो में गाउन पहने नजर आ रही हैं. सौम्या टंडन को फोटो पोस्ट किए अभी थोड़ा ही समय गुजरा है लेकिन उनके फोटो पर 32 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं. भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन इस फोटो पर कमेंट कर उनके फैन्स उन्हें शुभकामाएं दे रहे हैं.  

https://www.instagram.com/p/Bq1fluEFtpA/

सौम्या टंडन बॉलीवुड फिल्म जब वी मेट में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में सौम्या टंडन ने करीना कपूर की बहन का किरदार अदा किया था. हालांकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वह अपनी अलग पहचान नहीं बना पाईं लेकिन भाभी जी घर पर हैं पर अनीता भाभी के किरदार में वह सुपरहिट हैं और फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं.  टीवी शो पर भाभी जी घर पर हैं छोटे पर्दे का सबसे सुपरहिट शो में से एक है.

टीवी स्टार्स पर चढ़ा धड़क का खुमार, अनीता हंसनदानी ने किया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के गाने पर डांस

क्या भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कहने जा रही हैं सौम्या टंडन, इस ट्वीट के बाद हुआ साफ

Tags

Advertisement