Big Boss 16 में दिखाई देने वाली Saumya Sharma ने पवन सिंह संग किया है काम

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है. सभी कांटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं जिसमें से सौम्या शर्मा की चर्चा तेज है. सौम्या शर्मा अभिनेत्री और मॉडल हैं उन्होंने कई हिंदी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि सौम्या भोजपुरी इंडस्ट्री में […]

Advertisement
Big Boss 16 में दिखाई देने वाली Saumya Sharma ने पवन सिंह संग किया है काम

Riya Kumari

  • October 5, 2022 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 की शुरुआत हो चुकी है. सभी कांटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं जिसमें से सौम्या शर्मा की चर्चा तेज है. सौम्या शर्मा अभिनेत्री और मॉडल हैं उन्होंने कई हिंदी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि सौम्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

इस म्यूजिक वीडियो में किया काम

दरअसल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह के साथ सौम्या का एक म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किया गया था. इन म्यूजिक वीडियो का नाम ‘तुमसा कोई प्यारा’ है जिसमें दोनों ने गजब की केमिस्ट्री दिखाई है. पवन सिंह और सौम्या को साथ में काफी पसंद किया गया था. हालांकि इसके बाद सौम्या किसी और भोजपुरी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आईं. इस समय बिग बॉस 16 में उन्हें देख कर लोग उनके पुराने काम को जानना चाहते हैं.हालांकि उन्हें अब तक उनकी पहचान नहीं मिल पाई है. सौंदर्या एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वह डेंटल स्टडीज कर चुकी हैं लेकिन वह हमेशा से एक्ट्रेस बनाना चाहती थी.

यहां भी आईं नज़र

सौंदर्या ने Raktanchal वेब सीरीज से अपना डेब्यू किया था. इस सीरीज में वह रोली के किरदार में नज़र आई थीं. सौंदर्या ने मूवी रांची डायरीज में भी काम किया है. इसमें वह बतौर लीड दिखाई दीं. अभिनेत्री वंडर वुमन 1984 के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं. इसके अलावा सौंदर्या का खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम मस्टर्ड एंड रेड है. काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि सौंदर्या पवन सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने एक सॉन्ग में उनके साथ जोड़ी बनाई थी.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement