मुंबई: भूल भुलैया 2 की सफलता ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया था। फिल्म के बाद दोनों की फैन फॉलोइंग में गजब का इजाफा भी हुआ।अब कार्तिक और कियारा एक और फिल्म सत्यप्रेम की कथा लेकर फिर सिनेमाघरों में आ रहे हैं। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। कुछ दिनों पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब सत्यप्रेम की कथा की रिलीज डेट की भी घोषणा भी हो गई है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के फैंस को अभी फिल्म की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मेकर्स सत्यप्रेम की कथा को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के रिलीज की जानकारी देते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि सत्यप्रेम की कथा 29 जून, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम “सत्यप्रेम” है और कियारा का नाम “कथा” है।
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने जानकारी दी थी कि उन्होंने फिल्म को कॉन्ट्रोवर्सी से बचाने के लिए इसका नाम सत्यनारायण की कथा से बदलकर सत्यप्रेम की कथा किया है। भूल भूलैया 2 के बाद यह कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्म होगी। फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रही है। पहले दिन 14 करोड़ के साथ शुरुआत करने वाली भूल भूलैया 2 ने बक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था तो वहीं टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया। अब कार्तिक और कियारा की ये हिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म सत्यनारायण की कथा में नजर आने वाली हैं। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…