Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyaprem Ki Katha : अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ गाने को लेकर हुए ट्रोल, कहा- थोड़ा गाली खा लेंगे

Satyaprem Ki Katha : अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ गाने को लेकर हुए ट्रोल, कहा- थोड़ा गाली खा लेंगे

Satyaprem Ki Katha नई दिल्ली : सत्यप्रेम की कथा फिल्म के मेकर्स ने ‘पसूरी नू’ गाने के रीमेक के बारे में बताया, तब से ही फिल्म के मेकर्स ट्रोलिंग का सामना कर रहे है। इन सबके बावजूद भी गाने को रिलीज कर दिया गया है, लेकिन दर्शकों को ये गाना कुछ खासा पसंद नहीं आ […]

Advertisement
Satyaprem Ki Katha : अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ गाने को लेकर हुए ट्रोल, कहा- थोड़ा गाली खा लेंगे
  • June 27, 2023 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Satyaprem Ki Katha

नई दिल्ली : सत्यप्रेम की कथा फिल्म के मेकर्स ने ‘पसूरी नू’ गाने के रीमेक के बारे में बताया, तब से ही फिल्म के मेकर्स ट्रोलिंग का सामना कर रहे है। इन सबके बावजूद भी गाने को रिलीज कर दिया गया है, लेकिन दर्शकों को ये गाना कुछ खासा पसंद नहीं आ रही है।

अरिजीत सिंह हुए ट्रोल

सिंगर अरिजीत सिंह रोमांटिक या दर्दभरे गाने के लिए जाने जाते है। फैंस अरिजीत सिंह के गाने को भी बेहद पसंद करते है। अभी इन दिनों अरिजीत सिंह का ‘पसूरी नू’ गाना सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। दरअसल इस गाने को कार्तिक और कियारा की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए रीमेक किया गया है। इसी गाने को लेकर अरिजीत सिंह को ट्रोल किया जा रहा है।

गाना रिलीज हुआ

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के मेकर्स ने पसूरी नू को रीमेक करने के बारे में बताया था। तब से ही फिल्म के मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी गाने को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन दर्शकों को गाना पसंद नहीं आया है। यहां तक कि फिल्म के मेकर्स पर रियल गाने को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया गया है।

थोड़ा गाली खा लेंगे- अरिजीत सिंह

सिंगर अरिजीत सिंह ‘पसूरी नू’ के लिए बड़ी ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. दरअसल सिंगर के नाम से बने एक फेक अकाउंट से कई ट्वीट्स सामने आए. इसमें लिखा गया कि गाने के मेकर्स ने उनसे वादा किया है कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे. इसलिए वो गाने के लिए ‘थोड़ा गाली खा लेंगे.’ अरिजीत के इस खुलासे के बाद गाने की ट्रोलिंग करने वाले भी अब पसूरी नू को सपोर्ट करने लगें हैं।

यह भी पढ़े : 

1920 Horrors of The Heart Collection: आदिपुरुष को पछाड़ा अविका गौर की फिल्म ने, डराने में हुई कामयाब

Adipurush Controversy : विवादों के बीच प्रभास की ‘Adipurush’ ने हासिल किया ये मुकाम, बनाया नया रिकॉर्ड

Advertisement