Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyameva Jayate Trailer Social Reactions: जॉन अब्राहम की कड़क एक्टिंग देख फैंस कंनफ्यूज, सत्यमेव जयते देखें या गोल्ड

Satyameva Jayate Trailer Social Reactions: जॉन अब्राहम की कड़क एक्टिंग देख फैंस कंनफ्यूज, सत्यमेव जयते देखें या गोल्ड

Satyameva Jayate Trailer Social Media Reactions: जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को भी ट्रेलर फाडू, जबरदस्त, कड़क लगा है. 15 अगस्त को रिलीज हो रही सत्यमेव जयते को देखने के लिए अब फैंस कनफ्यूज हो गए हैं कि वह अक्षय कुमार की गोल्ड देखे या फिर ये फिल्म. एक्शन और पावरफुल डायलॉग्स से भरपूर सत्यमेव जयते की रिलीज का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
John abraham satyamev jayate social media reactions
  • June 28, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते के ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने इस फिल्म को जॉन की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म कहा है. सोशल मीडिया पर फैंस जॉन की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने कहा- जॉन सर आज तक ऐसा ट्रेलर नहीं देखा.. कमाल कर दिया आने दो गोल्ड को भी और यमला पगला दीवाना को भी… 200 करोड़ बेस्ट ऑफ लक.

धमाकेदार, जबरदस्त, ब्लॉकबस्टर, सच में अच्छे दिन आ गए,फाडू ट्रेलर जैसी प्रतिक्रियाएं दी है. जॉन अपनी पिछली फिल्म परमाणु में एक्शन करते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. जिसके बाद फैंस को अब जॉन की इस फिल्म से भी ज्यादा उम्मीदें है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम खून से लत-पत, अपनी शरीरी ताकत से विशाल टायर को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

यकीनन जॉन के इस एक्शन सीन को देख फैंस थियेटर में सीटियां मारने पर मजबूर हो जाएंगे. मनोज बाजपेयी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में जमे है. उनके चेहरे के हाव-भाव देख वो भी फिल्म में जॉन को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. वहीं आयशा शर्मा के साथ जॉन का रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा. सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की कहानी है.

प्यार, रोमांस और पावरफुल एक्शन से भरपूर जॉन अपने बाप का बदला लेते हुए नजर आएंगे जो बड़े होकर अपने पापा की तरह एक पुलिस अफसर बनता है. फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की भी गोल्ड रिलीज होने वाली है. अक्षय और जॉन का आमना सामना को देखने के लिए फैंस तैयार हो जाइए. 

https://twitter.com/TheFarhaAbraham/status/1012256696163430400

https://twitter.com/Rajat_9653/status/1012246690030501893

https://twitter.com/Namanagar/status/1012241499814125569

https://twitter.com/EkAbhijeet/status/1012241250513125376

Satyamev Jayate Celebrity Reactions: जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का ट्रेलर देख सितारों ने दिए जबरदस्त और धमाकेदार रिएक्शन

Satyamev Jayate Trailer: सत्यमेव जयते ट्रेलर में जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेयी का दिखा जबरदस्त एक्शन

Tags

Advertisement