बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस 15 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म भारतीय सतर्कता एक्शन थ्रिलर फिल्म है जहां वीर उर्फ जॉन अब्राहम और डीसीपी शिवांश बने मनोज बाजपेयी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. डीसीपी शिवांश को शहर में पुलिसवालों की हत्या कर रहे आदमी वीर को पकड़ने का काम सौंपा गया है.
दोनों अंत में एक ही दुश्मन के खिलाफ हैं लेकिन एक कानून द्वारा विभाजित हैं. कानून की सीधी रेखा उन्हें अपने मकसदों को पूरा करने से रोक रहा है. फिल्म की कहानी ट्रेलर से साफ झलकती है. करप्शन के खिलाफ लड़ते हुए जॉन अब्राहम पुलिस की वर्दी पहन पुलिस वालों के ही बीच रहकर सीरियल किलर की बन सभी मुजरिमों को पकड़ मौत के घाट उतारना चाहता हैं जो भी भ्रष्टाचार से जुड़े हुए है.
फिल्म की कहानी डीसीपी शिवांश और वीरेंद्र प्रताप सिंह के बीच की लड़ाई की है. मनोज बाजपेयी अपनी संजीदा एक्टिंग से पहले भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे है. एक बार फिर फिल्म सत्यमेव जयते में उनकी बेहतरीन एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत लेगी. वहीं फिल्म परमाणु के बाद जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में जम रहे है.
फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही आयशा शर्मा फिल्म में जॉन की गर्लफ्रेंड शिखा के रोल में नजर आएगी. इसके अलावा मनोज बाजपेयी की पत्नी के किरदार में एक्ट्रेस अमृता खानविलकर नजर आएगी.
ट्रेलर के मुताबिक यह 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक हो सकती है. और जब मनोज वाजपेई और जॉन हैं तो ये नाम काफी हैं. फिल्म के गाने पानीयो सा में भी आतिफ की आवाज के दीवाने हुए जा रहे हैं फैंस. फिल्म का फिल्माकान भी बहुत अच्छा लग रहा है.
अभिनेता जॉन अब्राहम के खिलाफ FIR, फिल्म सत्यमेव जयते में मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत का आरोप
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…