Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyameva Jayate Dialogue Promo: जॉन अब्राहम-मनोज बाजपेयी की सत्यमेव जयते रिलीज से पहले देखिए फिल्म का डायलॉग प्रोमो

Satyameva Jayate Dialogue Promo: जॉन अब्राहम-मनोज बाजपेयी की सत्यमेव जयते रिलीज से पहले देखिए फिल्म का डायलॉग प्रोमो

Satyameva Jayate Dialogue Promo 3: जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. फिल्म सत्यमेव जयते का यह डायलॉग प्रोमो बेहद दमदार है. बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
John Abraham manoj bajpaye's Satyameva Jayate powerful Dialogue Promo Google Ki Kripa Hai
  • August 10, 2018 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Satyameva Jayate Dialogue Promo 3 जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया है. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हो रही है. इसके पहले फिल्ममेकर्स लोगों की उत्सुकता बरकरार रकते हुए अब तक सत्यमेव जयते फिल्म के दो और डायलॉग प्रोमो रिलीज कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म सत्यमेव जयते का पहले ही यूट्यूब धमाल मचा रखा है. इसके अलावा फिल्म अभी तक चार गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें से नोरा फतेही का आइटम नंबर दिलबर सॉन्ग हिट हो चुका है.

डॉयलॉग प्रोमो में जॉन संस्कृत में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. डायलॉग में जॉनबोलते हैं कि, ‘सत्यमेव जयते नानृतम सत्येन पंथा विततो देवयानः, येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत् सत्यस्य परमम् निधानम्’. डायलॉग के साथ ही जॉन मनोज बाजपेयी को फोन पर धमकी देते नजर आ रहे हैं. जॉन और मनोज की बेहतरीन अंदाज फैंन को फिल्म को लेकर क्रेजी कर रही है. 

बता दें कि, अब तक फिल्म के चार गाने और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. ट्रेलर में जॉ़न और मोनज बा़जपेयी की जबरदस्त एंट्री नजर आ रही है. ट्रेलर में मनोज पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं. सत्यमेव जयते फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जॉन की फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म रिलीज हो रही हैं. 
 

Tags

Advertisement