बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम,मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को देख सितारों ने फुल ऑन धमाका, पावर पैक्ड ट्रेलर, स्पैक्टक्यूलर, जबरदस्त, कड़क और एंटरटेनिंग जैसे रिएक्शन दिए है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर,पावर पैक्ड से भरे डायलॉग और जॉन अब्राहम का जबरदस्त पंच फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा.
जॉन की पिछली फिल्म परमाणु ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. सत्यमेव जयते इस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. जॉन की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है. गोल्ड की कहानी हॉकी पर आधारित हैं तो जॉन की सत्यमेव जयते देश में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित हैं. सत्यमेव जयते मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित है.
ट्रेलर में दिलबर गाना भी सुनाई दिया जिसे तनिष्क बगची ने रिक्रिएट किया है. दिलबर गाना फिल्म सिर्फ तुम से लिया गया है जिसे इस बार आतिफ असलम ने गाया है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर जॉन अब्राहम अब बड़े पर्दे पर मैं मारुंगा तो मर जाएगा, देश का हर बेईमान अभब डर जाएगा. क्योंकी अब बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा के साथ फिल्म में ही सही लेकिन देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
जॉन के अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी फिल्म में पुलिस अफसर को रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में आयशा शर्मा और अमृता खानविलकर भी नजर आएंगी. ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, “सत्यमेव जयते पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है.” जबकि मनोज बाजपेयी ने कहा, “हर शुक्रवार इंडस्ट्री में और बॉक्स ऑफिस पर लोग बदल जाते हैं लेकिन जॉन हमेशा ही एक से रहते हैं.”
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…