Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyamev Jayate Celebrity Reactions: जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का ट्रेलर देख सितारों ने दिए जबरदस्त और धमाकेदार रिएक्शन

Satyamev Jayate Celebrity Reactions: जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का ट्रेलर देख सितारों ने दिए जबरदस्त और धमाकेदार रिएक्शन

Satyamev Jayate Celebrity Reactions: जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर और आयशा शर्मा की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक्शन से भरपूर और जॉन के जबरदस्त डायलॉग को देख बॉलीवुड सितारें से कड़क, जबरदस्त, तोड़ जैसे रिएक्शन दे रहे हैं. ट्रेलर को मिले इन रिएक्शन से पता लग रहा है जॉन एक बार फिर अपने एक्शन अंदाज से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले है. उनकी आखिरी फिल्म परमाणु रिलीज हुई थी जिसमें बॉस्क ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Advertisement
john abraham satyamev jayate celebrity reactions
  • June 28, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम,मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को देख सितारों ने फुल ऑन धमाका, पावर पैक्ड ट्रेलर, स्पैक्टक्यूलर, जबरदस्त, कड़क और एंटरटेनिंग जैसे रिएक्शन दिए है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर,पावर पैक्ड से भरे डायलॉग और जॉन अब्राहम का जबरदस्त पंच फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा.

जॉन की पिछली फिल्म परमाणु ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. सत्यमेव जयते इस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. जॉन की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने वाली है. गोल्ड की कहानी हॉकी पर आधारित हैं तो जॉन की सत्यमेव जयते देश में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित हैं. सत्यमेव जयते मिलाप जवेरी  द्वारा निर्देशित है.

ट्रेलर में दिलबर गाना भी सुनाई दिया जिसे तनिष्क बगची ने रिक्रिएट किया है. दिलबर गाना फिल्म सिर्फ तुम से लिया गया है जिसे इस बार आतिफ असलम ने गाया है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर जॉन अब्राहम अब बड़े पर्दे पर मैं मारुंगा तो मर जाएगा, देश का हर बेईमान अभब डर जाएगा. क्योंकी अब बेईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा के साथ फिल्म में ही सही लेकिन देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

जॉन के अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी फिल्म में पुलिस अफसर को रोल में नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में आयशा शर्मा और अमृता खानविलकर भी नजर आएंगी. ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, “सत्यमेव जयते पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है.” जबकि मनोज बाजपेयी ने कहा, “हर शुक्रवार इंडस्ट्री में और बॉक्स ऑफिस पर लोग बदल जाते हैं लेकिन जॉन हमेशा ही एक से रहते हैं.” 

Satyamev Jayate Trailer: सत्यमेव जयते ट्रेलर में जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेयी का दिखा जबरदस्त एक्शन

सत्यमेव जयते पोस्टर्स रिलीज, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के दमदार लुक के साथ पागल बना देगा आयशा शर्मा का हॉट अंदाज

Tags

Advertisement