Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyameva Jayate Box Office Collections Day 1: जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने पहले दिन कमाये 20 करोड़

Satyameva Jayate Box Office Collections Day 1: जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने पहले दिन कमाये 20 करोड़

Satyameva Jayate Box Office Collections Day 1: जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी अभिनीत सत्यमेव जयते उनके करियर की बतौर सिंगल हीरो सबसे बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख की शानदार कमाई की है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के दूसरे दिन 12 करोड़ के आसुपास की कमाई कर लगी.

Advertisement
Satyamev Jayate Box Office Collections Day 1 Live Updates
  • August 15, 2018 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. एक्शन थ्रिलर से भरपूर फुल बॉलीवुड मसाला टाइप फिल्म सत्यमेव जयते स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय अवकाश का दिन बोने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जॉन की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ 52 लाख की बेहतरीन कमाई की है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, सत्यमेव जयते रिलीज के दूसरे दिन 12 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेगी.

जॉन की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज हुई है. लेकिन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. सत्यमेव जयते फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. सत्यमेव जयते की फिल्म समीक्षक ने जमकर तारिफ की है. फिल्म के गाने, एक्शन सीन को काफी पसंद किया जा रहा है.  सत्यमेव जयते फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहिक हैं 

सत्यमेव जयते की एडवांस बुकिंग को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे जो समाज में भ्रष्ट अधिकारियों को मार गिराता है. मनोज बाजपेयी डीसीपी शिवांश की भूमिका में हैं जो तेजी से हो रही पुलिस हत्या के पीछे के आदमी की तलाश में निकले हुए है.

फिल्म में डेब्यू स्टार आयशा शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के गाने पहले सी काफी हिट हो गए हैं खासकर नोरा फतेही का दिलबर और जॉन और आएशा पर फिल्माया पानीयो सा गाना. दोनों ही गानों को म्यूजिक लवर्स खूब पसंद कर रहे है.

Satyameva Jayate Review: एक मिशन-दो लोग, सत्यमेव जयते की इस लड़ाई में जीत किसकी होगी- जॉन अब्राहम या मनोज बाजपेयी

Satyameva Jayate Dialogue Promo: जॉन अब्राहम-मनोज बाजपेयी की सत्यमेव जयते रिलीज से पहले देखिए फिल्म का डायलॉग प्रोमो

Tags

Advertisement