Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satya Prem Ki Katha Teaser Out : ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीज़र हुआ आउट, कार्तिक और कियारा के बीच दिखी गजब केमिस्ट्री

Satya Prem Ki Katha Teaser Out : ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीज़र हुआ आउट, कार्तिक और कियारा के बीच दिखी गजब केमिस्ट्री

नई दिल्ली : Satya Prem ki Katha, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीजर आउट हो गया है. म्यूजिकल लव स्टोरी में दोनों की बेहद खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है. इससे पहले ये दोनों सितारे फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ में साथ नजर आए थे। फिल्म का […]

Advertisement
Satya Prem Ki Katha Teaser Out : ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीज़र हुआ आउट, कार्तिक और कियारा के बीच दिखी गजब केमिस्ट्री
  • May 18, 2023 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : Satya Prem ki Katha, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीजर आउट हो गया है. म्यूजिकल लव स्टोरी में दोनों की बेहद खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है. इससे पहले ये दोनों सितारे फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ में साथ नजर आए थे।

फिल्म का टीज़र आउट हुआ

‘बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो कभी अधूरे ना हो, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो, और अगर हों तो बस इतना जरूर हो, आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों…’ इन खूबसूरत लाइन्स के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का टीजर आउट हुआ है. इस फिल्म में म्यूजिकल रोमांस को बैकग्राउंड में चलाया गया और इसकी हल्की सी झलक टीजर में दिखाई गई है. प्यार और रोमांस से भरे इस टीजर में कार्तिक और कियारा की गजब की कैमिस्ट्री नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

भूल भुलैया 2 में साथ दिखे थे

समीर विद्वंस ने फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ को निर्देशित किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियादवाला ने किया है। इसमें कार्तिक ‘सत्य प्रेम’ और कियारा ‘कथा’ के किरदार में दिखने वाली हैं। इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में साथ नजर आए थे और इनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म की कहानी करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है.

कियारा कार्तिक ने लिए सात फेरे

इस फिल्म के टीजर में कार्तिक और कियारा सात फेरे लेते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में खूबसूरत गाने के साथ दोनों के प्यार की झलक भी टीजर में दिखाया गया है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि फिल्म में प्यार, इमोशंस और म्यूजिक का तड़का लगाया गया है.इस फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम रोल में हैं. 29 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

‘शहजादा’ फ्लॉप हुई

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में मुख्य किरदार में नजर आई थीं. यह फिल्म भी रोमांटिक ड्रामा से भरी हुई थी, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य किरदार में थे. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा की यह पहली फिल्म है. वहीं, कार्तिक की ‘शहजादा’ फ्लॉप होने के बाद एक्टर को इस फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं.

यह भी पढ़े : 

Parineeti Raghav Engagement : पहले प्यार का मतलब… वेंकैया नायडू की दी हुई सीख वायरल

Parineeti Chopra Engagement : सीएम केजरीवाल के ट्वीट को राघव चड्ढा ने किया री-ट्वीट, दिया ये जवाब

Advertisement