मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता सतीश कौशिक जिंदादिल इंसान थे। वह जिंदगी के हर पल को खुलकर जीना जानते थे। यही कारण है कि उनके जाने से हर किसी की आंखें नम है. एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान भी अपने आसूं छिपा नहीं पाए. सतीश कौशिक की अंतिम विदाई पर भाईजान अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और रोते हुए दिखे।
9 मार्च यानी कल गुरूवार का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ब्लैक डे साबित हुआ. बॉलीवुड के खुशमिजाज और टैलेंटेड अभिनेता सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 67 साल की उम्र में अचानक अभिनेता का जाना हर किसी के लिए बहुत बड़ा झटका है. एक्टर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ।
गुरुवार को दिल्ली के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद सतीश कौशिक का शव अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया.अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी समेत कई दिग्गज सितारें एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए गए हुए थे. जहां एक ओर सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर फूट-फूटकर रोए. तो वहीं सलमान खान भी अपने आंसुओं को छिपाते नजर आ रहे थे।
सलमान खान, सतीश कौशिक संग एक अलग ही बॉन्ड शेयर करते थे. इसलिए उनकी अंतिम विदाई पर भाईजान अपने आंसुओं को रोक नहीं सके. एक तरफ सतीश कौशिक की अंतिम विदाई और दूसरी ओर सलमान खान के आंसू, ये देखकर हर किसी का दिल मायूस सा हो गया.
विश्वास नहीं होता कि जो अभिनेता जावेद अख्तर की होली पार्टी को एन्जॉय कर रहे थे. वो इस तरह से सबकी आंखों को नम कर के चले जाएंगे। सतीश कौशिक ने 2003 में रिलीज हुई तेरे नाम फिल्म के लिए सलमान खान को मुख्य किरदार के तौर पर कास्ट किया था. तेरे नाम फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
सतीश कौशिक का वर्सोवा श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Shubhangi Atre : अंगूरी भाभी का 19 साल पुराना रिश्ता टूटा, शादी में आई दरार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…