नई दिल्ली: फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है. जहां एक्टर की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें, बीते दिनों विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत के पीछे विकास का हाथ होने की आशंका जताई थी. इसी चिट्ठी के आधार पर अब अभिनेता की मौत मामले में विकास मालू का नाम सामने आ रहा है. इसी कड़ी में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आज जो पूछताछ की गई है, उसमें सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ने से लेकर उनकी मौत को लेकर विकास मालू से कई सवाल पूछे गए। विकास मालू की पत्नी ने जो आरोप लगाए गए हैं, उनसे संबंधित भी सवाल जवाब किए गए। वहीं, विकास मालू की पत्नी से पूछताछ जारी है।
आपको बता दें, धारा 174 के अन्तर्गत की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य सच पता लगाना होता है कि क्या किसी व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है या फिर उसकी अप्राकृतिक मृत्यु हुई है और यदि ऐसा हो तो उसकी मृत्यु का दृष्यमान कारण क्या है?
सतीश कौशिक की पत्नी के अनुसार दोनों के बीच कभी भी कोई लड़ाई नहीं हुई थी. उन्होंने आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अभिनेता को 98 फीसद ब्लॉकेज था. इतना ही नहीं उनके सैंपल्स में ड्रैग नहीं पाया गया है. आगे उन्होंने फार्महाउस के हालांकि दूसरी पत्नी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है कि कैसे वह महिला दावा कर रही है कि उन्हें(सतीश कौशिक को) दवाइयां दी गईं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…