सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार यानी आज 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन ने सभी को चौंका दिया है। बता दें, सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को लेकर चार्टर्ड फ्लाइट मुंबई लैंड कर चुकी है। अब बस कुछ ही मिनटों में अभिनेता के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से उनके घर ले जाया जाएगा। वहीं उनके घर के बाहर सेलेब्स का जमवाड़ा है। सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े सितारे को खोने से बेहद दुखी है, अभिनेता की अंतिम यात्रा में ये सेलेब्स उनके घर पहुंचे है।

अंतिम यात्रा में पहुंचे सेलेब्स

एक्टर सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंचे। अर्जुन कपूर, राकेश रौशन, बोनी कपूर, अल्का याग्निक, अनुपम खेर से लेकर राज बब्बर तक तमाम सेलेब्स सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में पहुंचे।

तीन दशक तक बॉलीवुड पर किया राज

बता दें, सतीश कौशिक ने करीब तीन दशक तक बॉलीवुड में राज किया। इस दौरान उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। फिर चाहे वो एक्टिंग करना हो या फिर मूवी को डॉयरेक्ट, ये ही कारण है कि उनके इंड्रस्टी से जाने के बाद पूरा बॉलीवुड काफी ज्यादा मायूस है।

शुरुआत का जीवन

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित हारकोर्ट बटलर स्कूल में हुई, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। फिल्मों में जाने की चाह उन्हें NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ले गई, यहां से उन्होंने 1978 में अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया चले गए, पढ़ाई को पूरा करने के बाद सतीश कौशिक मुंबई आए और फिल्मों में किस्मत आजमाने लग गए। बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सतीश कौशिक और अनुपम खेर बैचमेट थे।

इतने संपत्ति के मालिक थे सतीश कौशिक

बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले अभिनेता ने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा संपत्ति जमा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक अपनी पत्नी और बेटी के लिए करीब 15 मिलियन डॉलर की चल-अचल संपत्ति छोड़ गए हैं। इसके अलावा मुंबई में सतीश कौशिक का आलीशन घर के साथ ही कारों का अच्छा खासा कलेक्शन भी था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सबसे पसंदीदा कार Audi थी, जिसके चलते उनके कलेक्शन में Audi Q7, Audi Q3 के साथ ही एमडी हेक्टर जैसी महंगी गाड़िया थी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

neena guptaNeena Gupta on Satish Kaushik DeathNeena Gupta videoSatish Kaushiksatish kaushik deathsatish kaushik death newsSatish Kaushik Death News Livesatish kaushik diedsatish kaushik news livesatish kaushik passes away
विज्ञापन