सतीश कौशिक केस : दिल्ली पुलिस की टीम ने विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू का दर्ज किया बयान

नई दिल्ली: फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। जहां एक्टर की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें, बीते दिनों विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक […]

Advertisement
सतीश कौशिक केस : दिल्ली पुलिस की टीम ने विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू का दर्ज किया बयान

Ayushi Dhyani

  • March 14, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फिल्मकार और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। जहां एक्टर की मौत को लेकर उनके दोस्त विकास मालू की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें, बीते दिनों विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर सतीश कौशिक की मौत के पीछे विकास का हाथ होने की आशंका जताई थी। इसी चिट्ठी के आधार पर अब अभिनेता की मौत मामले में विकास मालू का नाम सामने आ रहा है। आज दिल्ली पुलिस की टीम ने विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू का बयान दर्ज किया।

क्या बोली सान्वी मालू

एक रिपोर्ट के मुताबिक सान्वी मालू ने अपने बयान में कहा कि “मेरे पास जो सबूत थे वो मैंने पुलिस को दे दिए हैं, वो सील्ड कवर में दिए हैं और ये रिक्वेस्ट की है कि किसी को भी इसे डिस्क्लोज़ न करे। ” इसके साथ ही पुलिस ने उनसे अनस, मुस्तफा से जुड़े सवाल किए। सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच कैसे रिश्ते थे। दोनों के व्यावसायिक रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे गए। इसके अलावा वकील ने सवाल किया कि विकास मालू की बेल 10 फरवरी को रद्द हो चुकी है बावजूद इसके वो कैसे बाहर घूम रहा है।

विकास मालू की पत्नी का कहना है कि उन्हें डार्क नेट के माध्यम से धमकी भरा कॉल आया। मालू की पत्नी का आरोप कल रात को कॉल आया, मुझसे कहा कि केस से हट जाओ वर्ण तुम्हें मार दिया जाएगा।

कौन है विकास मालू?

विकास मालू पर आरोप है कि उन्होंने पैसों के लिए सतीश कौशिक का मर्डर किया है. दरअसल विकास ने कारोबार के लिए सतीश से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे. इसी उधारी को वापस ना करना पड़े इसलिए उन्होंने अभिनेता को गलत दवाएं दे दीं. इस बात का शक उनकी दूसरी पत्नी सान्वी ने जताया है. बता दें, विकल मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं और पेशे से नामी कारोबारी हैं.

उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस कंपनी की शुरुआत की थी. विकास मालू 1993 में इस ग्रुप के डायरेक्टर बने जिसका कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. इस ग्रुप में तमाम तरह के पान मसाले, माउथफ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल आदि उत्पाद बनाए जाते हैं. कुबेर ग्रुप के मालिक विकास बॉलीवुड में भी काफी प्रसिद्ध हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई सितारों के साथ तस्वीरें और वीडियोज हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement