मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में अपने खास दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक के साथ अपनी पुरानी यादों का एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि सतीश कौशिक का पिछले महीने मार्च में दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो के साथ अपने खास दोस्त के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. इस नोट में लिखा है कि आज इस मौके पर वो उनका शानदार तरीके से जन्मदिन मनाने का प्रयास करेंगे. बता दें दिवंगत एक्टर आज 67 साल के हो जाते. अनुपम द्वारा शेयर हुए इस वीडियो में अलग-अलग मौकों की उनकी तस्वीरें शामिल हैं. इसमें एक्टर अनिल कपूर की भी तस्वीर दिख रही हैं. दरअसल तीनों ही कलाकार एक साथ काफी समय बिताते थे और वे अक्सर डिनर के लिए भी मिला करते थे.
अभिनेता अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर कर साथ में एक नोट में लिखा है कि मेरे प्यारे मित्र सतीश कौशिक! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आज बैसाखी के दिन आप 67 वर्ष के हो गए होंगे. लेकिन आपकी जिंदगी के 48 साल तक मुझे आपका जन्मदिन सेलिब्रेट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस वजह से मैंने निर्णय किया है कि आज शाम को हम सब आपके बर्थडे को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने का प्रयास करेंगे! वहीं शशि और वंशिका के साथ आपकी सीट खाली होगी. मेरे मित्र आओ और हमें जश्न मनाते देखो.’
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…