बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली को चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. सूरज पंचोली जल्द ही फिल्म सेटेलाइट शंकर में नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है और फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. जी हां सूरज पंचोली की फिल्म सेटेलाइट शंकर 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सूरज पंचोली फौजी के किरदार में नजर आएंगे जैसा की फर्स्ट लुक में दिखाई दे रहा है.
सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है साथ ही लिखा है, ये एक आसाधारण यात्रा के शरुआत की एक झलक है सेटेलाइट शंकर 5 जुलाई को रिलीज होगी.” वहीं सलमान खान ने भी सूरज पंजोली की इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. आपको बता ने सलमान खान ने ही सूरज पंजोली का बॉलीवुड डेब्यू कराया था हालांकि सूरज पंजोली की फिल्म हीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उनके अंदाज और बॉडी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया.
सेटेलाइट शंकर का निर्देशन इरफान कमाल कर रहे हैं, वहीं भूषण कुमार, मुराद खेतानी , कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में कौन सी अभिनेत्री सूरज पंचोली के साथ रोमांस करेंगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सूरज पंचोली अपनी दूसरी फिल्म को लेकर खासे उत्साहित है. अब देखना होगा सेटेलाइट शंकर से सूरज पंचोली बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.
इसाबेल कैफ के साथ ओ ओ जाने जाना पर सलमान खान करेंगे डांस, इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…