बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार को लेकर तमिलनाडु में बवाल जारी है. सत्ताधारी एआईएडीएमके के विरोध-प्रदर्शन के बाद फिल्म सरकार से कुछ सीन हटाए गए. इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता और सरकारी स्कीमों के बारे में दिखाया गया है. विरोध-प्रदर्शन के कारण कोवई, मदुरै और चेन्नई में फिल्म के कई शो रद्द करने पड़े. लेकिन फिर भी फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन पर खास असर नहीं पड़ा. फिल्म ने तमिलनाडु में तीसरे दिन 63 करोड़ की कमाई की और अनुमान है कि फिल्म आगे भी कमाई की रफ्तार बरकरार रख सकती है.
फिल्म ने रिलीज के दिन 47.85 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे. इस तमिल फिल्म को चेन्नई, केरल, कर्नाटक, अॉस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली थी. फिल्म को करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थीं. केरल में पहले दिन इस फिल्म को 1763 स्क्रीन्स मिली थीं, जहां एक्टर विजय का सबसे ज्यादा दबदबा है.
गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के बाद सरकार पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते हुए पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा सरकार ने सिर्फ दो ही दिन में 100 करोड़ कमा लिए और टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर फिल्म के करीब 10 लाख टिकट बुक किए गए, जो खुद में एक रिकॉर्ड है. सरकार की निर्माता सन पिक्चर्स है और इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म में विजय के अलावा राधा रवि, कीर्ति सुरेश भी मुख्य किरदार में हैं.
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…