बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार को लेकर तमिलनाडु में बवाल जारी है. सत्ताधारी एआईएडीएमके के विरोध-प्रदर्शन के बाद फिल्म सरकार से कुछ सीन हटाए गए. इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता और सरकारी स्कीमों के बारे में दिखाया गया है. विरोध-प्रदर्शन के कारण कोवई, मदुरै और चेन्नई में फिल्म के कई शो रद्द करने पड़े. लेकिन फिर भी फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन पर खास असर नहीं पड़ा. फिल्म ने तमिलनाडु में तीसरे दिन 63 करोड़ की कमाई की और अनुमान है कि फिल्म आगे भी कमाई की रफ्तार बरकरार रख सकती है.
फिल्म ने रिलीज के दिन 47.85 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे. इस तमिल फिल्म को चेन्नई, केरल, कर्नाटक, अॉस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली थी. फिल्म को करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थीं. केरल में पहले दिन इस फिल्म को 1763 स्क्रीन्स मिली थीं, जहां एक्टर विजय का सबसे ज्यादा दबदबा है.
गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के बाद सरकार पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते हुए पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा सरकार ने सिर्फ दो ही दिन में 100 करोड़ कमा लिए और टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर फिल्म के करीब 10 लाख टिकट बुक किए गए, जो खुद में एक रिकॉर्ड है. सरकार की निर्माता सन पिक्चर्स है और इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म में विजय के अलावा राधा रवि, कीर्ति सुरेश भी मुख्य किरदार में हैं.
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…