नई दिल्ली: फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक सरफिरा 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ ही चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है. लेकिन क्या साउथ फिल्म का रीमेक बनाना मेकर्स के लिए अच्छा साबित होगा या बढ़ेगी अक्षय कुमार की मुसीबतें इसके लिए आपको फिल्म का रिव्यू देखना होगा.
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो कि महाराष्ट्र के जरेंदेश्वर गांव में रहता है. इस शख्स का नाम वीर म्हात्रे और यह एक एयरलाइन्स बनाना चाहता है. इस दौरान उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कोई भी बैंक एयरलाइन्स के इस सपने पर ऋण देने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जहां राधिका मदान उर्फ़ रानी वीर म्हात्रे से शादी करना चाहती है लेकिन वीर के इस सपने को सुनकर वो फैसला नहीं ले पा रही है. परेश रावल उर्फ़ परेश गोस्वामी फिल्म जैज़ एयरलाइंस के मालिक है. परेश को वीर म्हात्रे एक आदर्श के रूप देखता है और उनसे मिलने के लिए वह अपने सारे जमा किए हुए पैसे बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने में खर्च देता है.
लाख कोशिशों के बाद जब वीर म्हात्रे, परेश से विमान में मिलता है. वह अपना एयरलाइन्स खोलने का सुझाव परेश को सुनाता है लेकिन वो सुझाव को अस्वीकार कर देते है. हालांकि इसके बावजूद वीर म्हात्रे अपने सपने की और बढ़ने में कामयाब हो ही रहा होता है कि उसके जीवन में मुश्किलें बढ़ जाती है. फिल्म में अक्षय के अभिनय की बात जाएं तो अपने भावनात्मक दृश्य के कारण एक्टर दर्शकों से जुड़ते हुए नज़र आएंगे।
कुल मिलाकर, सरफिरा एक प्रेरक कहानी को दिलचस्प तरीके से बताती है. वहीं फिल्म में सूर्या का कैमियो भी देखने को मिलेगा । हालांकि फिल्म में कई चीजें बिल्कुल अवास्तविक हैं. जिन्हें देखकर दर्शक निराश भी हो सकते है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन है तो एक बार इस फिल्म को ज़रूर देख सकते है. वहीं उम्मीद है की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन सामान्य रहेगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार,राधिका-अनंत की शादी में नहीं होंगे शामिल
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…