Advertisement

Sarfira Film Review: क्या अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल।

नई दिल्ली: फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक सरफिरा 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ ही चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है. लेकिन क्या साउथ फिल्म का रीमेक बनाना मेकर्स  के लिए अच्छा साबित होगा या बढ़ेगी अक्षय कुमार की मुसीबतें […]

Advertisement
Sarfira Film Review: क्या अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल।
  • July 12, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक सरफिरा 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ ही चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है. लेकिन क्या साउथ फिल्म का रीमेक बनाना मेकर्स  के लिए अच्छा साबित होगा या बढ़ेगी अक्षय कुमार की मुसीबतें इसके लिए आपको फिल्म का रिव्यू देखना होगा.

क्या फिल्म से जुड़ पाएंगे दर्शक

फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो कि महाराष्ट्र के जरेंदेश्वर गांव में रहता है. इस शख्स का नाम वीर म्हात्रे और यह एक एयरलाइन्स बनाना चाहता है. इस दौरान उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कोई भी बैंक एयरलाइन्स के इस सपने पर ऋण देने के लिए तैयार नहीं है. इसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है जहां राधिका मदान उर्फ़ रानी वीर म्हात्रे से शादी करना चाहती है लेकिन वीर के इस सपने को सुनकर वो फैसला नहीं ले पा रही है. परेश रावल उर्फ़ परेश गोस्वामी फिल्म जैज़ एयरलाइंस के मालिक है. परेश को वीर म्हात्रे एक आदर्श के रूप देखता है और उनसे मिलने के लिए वह अपने सारे जमा किए हुए पैसे बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने में खर्च देता है.

sarfira

sarfira

लाख कोशिशों के बाद जब वीर म्हात्रे, परेश से विमान में मिलता है. वह अपना एयरलाइन्स खोलने का सुझाव परेश को सुनाता है लेकिन वो सुझाव को अस्वीकार कर देते है. हालांकि इसके बावजूद वीर म्हात्रे अपने सपने की और बढ़ने में कामयाब हो ही रहा होता है कि उसके जीवन में मुश्किलें बढ़ जाती है. फिल्म में अक्षय के अभिनय की बात जाएं तो अपने भावनात्मक दृश्य के कारण एक्टर दर्शकों से जुड़ते हुए नज़र आएंगे।

radhika and akshay

Radhika and Akshay

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

कुल मिलाकर, सरफिरा एक प्रेरक कहानी को दिलचस्प तरीके से बताती है. वहीं फिल्म में सूर्या का कैमियो भी देखने को मिलेगा । हालांकि फिल्म में कई चीजें बिल्कुल अवास्तविक हैं. जिन्हें देखकर दर्शक निराश भी हो सकते है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन है तो एक बार इस फिल्म को ज़रूर देख सकते है. वहीं उम्मीद है की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन सामान्य रहेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार,राधिका-अनंत की शादी में नहीं होंगे शामिल

 

Advertisement