Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ के साथ लंच पर गई सारा, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास बॉन्ड

पापा सैफ के साथ लंच पर गई सारा, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास बॉन्ड

सारा अली खान नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फादर्स डे से पहले ही पापा सैफ संग लंच पार्टी पर निकल गई. लंच आउटिंग से उनके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लविंग पापा सैफ अली खान संग पैपराजी को पोज भी दे रही हैं. […]

Advertisement
  • June 19, 2022 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सारा अली खान

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फादर्स डे से पहले ही पापा सैफ संग लंच पार्टी पर निकल गई. लंच आउटिंग से उनके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लविंग पापा सैफ अली खान संग पैपराजी को पोज भी दे रही हैं.

एक्ट्रेस खास बॉन्ड शेयर करती है

एक्टर सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड राइजिंग स्टार हैं. एक्ट्रेस की फिल्मों से लेकर उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर भी फैंस फिदा हैं. एक्ट्रेस ने पापा सैफ अली खान के संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. फादर्स डे के मौके पर भला सारा अपने ‘अब्बा’ से कैसे दूर रह सकती थीं. 

पापा संग लंच पर जाते दिखी

सारा फादर्स डे से पहले ही पापा के संग लंच पार्टी पर निकल गई. वहां से उनके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस पापा सैफ के संग लंच के लिए रेस्टोरेंट जाती हुई दिखाई दे रही हैं. 

बच्चों के संग सेलिब्रेट किए फादर्स डे

सैफ और सारा ने एक साथ पैपराजी को पोज भी दिए है. सारा और सैफ को लंच पार्टी पर इब्राहिम अली खान ने भी उन्हें ज्वॉइन किया. बच्चों के संग सैफ अली खान का स्वीट और सिंपल फादर्स डे सेलिब्रेशन करना फैंस को बेहद प्यारा लग रहा है. 

फैंस ने कमेंट में लिखा

एक्ट्रेस सारा अली खान इस दौरान काफी कूल लुक में नजर आ रही है. एक्ट्रेस व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में सुपर ऑसम लग रही हैं. एक्ट्रेस ने स्नीकर्स और कैप लगाकर लुक को पूरा किया है. इस लुक में एक्ट्रेस के टोंड फिगर और एब्स को देखकर फैंस उन पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा- Her abs ??. और दूसरे यूजर ने लिखा-  MashaAllah ❤️❤️❤️. –

यह भी पढ़ें :

अग्निपथ योजना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजदू

आजमगढ़ में योगी की सभा आज, निरहुआ के लिए मांगेंगे वोट

 

Advertisement