नई दिल्ली: इस समय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी हफ्ते रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म का पहला सोमवार भी काफी अच्छा रहा है. इसी बीच सारा अली खान अपने को-स्टार विक्की कौशल के साथ दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंची हैं.
दर्शन के दौरान सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में सारा और विक्की हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों गणपति बप्पा के दरबार में नज़र आ रहे हैं जहां दोनों के माथे पर टीका भी लगा हुआ है. कांधे पर गमछा ओढ़े दोनों स्टार्स पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, “गणपति बप्पा मोरया. सबकुछ के लिए शुक्रिया. शुभ मंगल”. बताते चलें सिद्धिविनायक मुंबई का एक बेहद ही प्रसिद्ध मंदिर है जहां अक्सर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रहता है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा भी अपनी बेटी मालती के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने आई थीं जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म जरा हटके जरा बचके ने चौथे दिन 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 26.39 करोड़ हो गया है. वहीं इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन 5.49 का बिजनेस किया था, जो कि एक विक्की कौशल और सारा अली खान के लिए अच्छी ओपनिंग है. वहीं दूसरे दिन 7.25 का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने 9.90 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इतना ही नहीं इस फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. बता दें विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ में बनी है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…