Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 से नॉमिनेट होने पर भड़कीं सारा खान, विवियन-ईशा पर फेंकी चीजें, दिखाया हाई वोल्टेज ड्रामा

बिग बॉस 18 से नॉमिनेट होने पर भड़कीं सारा खान, विवियन-ईशा पर फेंकी चीजें, दिखाया हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं। कल शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें 4 घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. इस हफ्ते सारा अरफीन खान, अरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं, इनमें से किसी एक का सफर इस […]

Advertisement
  • November 6, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिल रही हैं। कल शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें 4 घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. इस हफ्ते सारा अरफीन खान, अरफीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं, इनमें से किसी एक का सफर इस वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा.

पूरी तरह से टूटीं सारा खान

बिग बॉस 18 का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अरफीन खान अपना आपा खोती नजर आ रही हैं. वह पूरी तरह से टूट चुकी है और जोर-जोर से रो रही है। उनकी हालत देखकर लोग भी हैरान हैं. अब ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ घर के नए समय भगवान को चुनने का टास्क दिया गया है, जिसमें सभी घर वालों को दो टीमों में बांट दिया गया है. इस दौरान प्रतियोगियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मामला रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच हाथापाई तक पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर सारा खान इमोशनल होकर टूटती नजर आईं. प्रोमो में सारा बुरी तरह रोती नजर आईं.

सारा ने विवियन पर सामान फेंका

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नॉमिनेट होने के बाद सारा खान काफी गुस्से में हैं. वह गुस्सा हो जाती है और चिल्लाने लगती है. इतना ही नहीं, वह चीजें उठाकर फेंकने भी लगती है. इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और चूम दरांग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. अरफीन उसे शांत रहने के लिए कहती है लेकिन वह गुस्से में कहती है कि वह सिर्फ घर जाना चाहती है. वह अब बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहतीं. विवियन डीसेना, ईशा सिंह और अन्य लोगों को देखकर सारा का पारा तुरंत चढ़ जाता है. वह गुस्से में विवियन और ईशा पर चीजें फेंकने लगती है.

घर की संपत्ति को नुकसान…

पिछले एपिसोड में सारा अरफीन खान को काफी गुस्सा करते हुए भी देखा गया था. शो में उन्होंने गुस्से में आकर घर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी. उन्होंने अविनाश मिश्रा को पोपट कहते हुए शीशे पर ये नाम लिखा था. हालांकि बिग बॉस उनकी हरकत पर शांत रहे. इसके बाद सारा गुस्से में विवियन डीसेना के बेड पर बैठ गईं और विवियन के बार-बार कहने के बावजूद वहां से नहीं हिलीं. आने वाले एपिसोड में सारा के इस रवैये पर बिग बॉस क्या फैसला लेंगे? संभव है कि बिग बॉस सारा को उनके बर्ताव के लिए कड़ी सजा दे सकते हैं. या फिर उन्हें अपने घर से बेदखल होना पड़ सकता है. खैर ये सब तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Also read…

सलमान खान ने 8 बार किया वन-नाइट स्टैंड, सोमी अली ने बताया बॉलीवुड का दाऊद कौन?

Advertisement