मुंबई: सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जल्दी ही करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड पर गॉसिप करती नजर आने वाली हैं। जाह्नवी और सारा की बॉन्डिंग कैसे हुई इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है। जी हाँ! बॉलीवुड की नई BFF जोड़ी में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का नाम भी शुमार है। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। दोनों एक्ट्रेस 14 जुलाई को कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड में साथ नजर आएंगी। खबरों की मानें तो सारा और जाह्नवी ने शो पर अपने केदारनाथ ट्रिप को लेकर भी बात की है।
सारा और जाह्नवी ने बताया कि वहां बहुत ठंड थीं। पूरे कपड़े पहनने के बाद भी दोनों ठंड से कांप रहे थें। वहीं ये भी खुलासा किया कि कैसे क्लाइम्बिंग करते हुए दोनों एक जगह अटक गई थीं, और एक क्लिफ से गिरते-गिरते बचीं थीं। सारा और जाह्नवी का केदारनाथ का ये सफर किसी खतरनाक एडवेंचर से कम नहीं था। उन्होंने कहा – ‘उस पल को आज भी याद कर हम कांपने लगते हैं। हमें लगा था कि अब हम मरने ही वाले हैं।
सारा अली खान कहती हैं, ‘हमने भैरवनाथ जाने का फैसला किया था और वहां का रास्ता भी नार्मल है। पर हमने अपने लिए ज्यादा बेहतर सोचते हुए हाइक करने का निर्णय लिया। वहां चट्टानों की एक लगभग 85 फीट की ढलान थी, लेकिन जाह्नवी का कहना था कि नहीं चलो इसकी क्लाइम्बिंग करते हैं।’ सारा को लगा कि कहीं वो जाह्नवी का मूड न बिगाड़ दें। इसलिए उन्होंने भी हां बोल दिया लेकिन सारा को अंदर ही अंदर डर लग रहा था, और उन्हें यकीन था कि वे हिलती चट्टानों के कारण पक्का गिर जाएंगी।
क्लाइम्बिंग के वक्त दोनों एक्ट्रेस फंस गईं थी। दोनों को दूर- दूर तक कोई मदद नहीं मिली। दरअसल जब उन्होंने चट्टान से लटकते हुए एक फैन को देखा तो दोनों खुश हो गए। पर सारा और जाह्नवी को निराशा ही हाथ लगी क्योंकि फैन ने कोई सहयता नहीं की क्योंकि वह केवल उनके साथ एक फोटो लेना चाहता था। फिर आखिरी में सारा का ड्राइवर उन्हें लगभग 30 मिनट तक फंसे रहने के बाद मिला। उसके बाद दोनों को स्पेशल फोर्स की मदद से बचाया गया था।
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में अपनी बात रखते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब…