नई दिल्ली, Sara Ali Khan Visited Ujjain With Mother काम के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां अक्सर मंदिरों में भी मत्था टेकती नजर आती हैं. इस कड़ी में अब सारा अली खान माँ अमृता के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन करती नज़र आयीं.
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लुक्काछुपी-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में सारा को विक्की कौशल के ऑपोज़िट कास्ट किया गया है. फिल्म के कुछ सीन्स मध्यप्रदेश, इंदौर में फिल्माए जाने हैं. इसी बीच खान डॉटर उज्जैन के महाकाल के दर्शन करने माँ अमृता सिंह के साथ पहुंची। सारा ने दर्शन के बाद की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किये. जिसपर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
बेटी सारा और मां अमृता दोनों ही तस्वीरों में सलवार सूट पहनें नज़र आयीं. जहां सारा सफ़ेद तो अमृता नीले सूट में सिंपल लुक के साथ देखी गयीं. सारा ने अपनी और मां की तस्वीरों को ख़ास कैप्शन दिया है. अभिनेत्री लिखती हैं, ‘मां और महाकाल’. इस कैप्शन से तस्वीरों को और भी पसंद किया जा रहा है.
फैंस के बीच इन तस्वीरों पर बहुत प्यार मिल रहा है. एक फैन ने सारा के कैप्शन को ‘ग्रेट कॉम्बिनेशन’ बताया. तो एक फैन ने कमेंट कर सारा और उनके परिवार की सलामती की दुआ मांगी. सारा अली की प्रशंसा करते हुए कई फैंस उनके कमेंट बॉक्स में ‘जय महाकाल’ भी लिखते नज़र आए.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…