नई दिल्ली : बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं लेकिन इनमें जिसे सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है वह सारा अली खान हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग फोलो करते हैं. वह अपने फॉलोवर्स के लिए सोशल. मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.ऐसे में सारा को कवर करने के लिए आए दिन […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं लेकिन इनमें जिसे सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है वह सारा अली खान हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग फोलो करते हैं. वह अपने फॉलोवर्स के लिए सोशल. मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.ऐसे में सारा को कवर करने के लिए आए दिन कई पैपराजी भी एक्टिव रहते हैं. सारा भी हमेशा मीडिया का हंसकर स्वागत करती हैं. लेकिन बीते दिनों सारा अली खान जब गिम से बाहर आईं और पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए आगे बढे तो नज़ारा कुछ और था.
दरअसल सारा अली खान इस दौरान मीडिया से अपना चेहरा छिपा रही थीं. जिसके बाद हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड हो गया कि आखिर सारा ने ऐसा क्यों किया. अब खुद सारा ने इस बात का जवाब अपने सोशल मीडिया से दिया है. जहां सारा ने अपने इंस्टा पर सुबह-सुबह बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के दौरान वह एक फ़िल्टर में दिखाई दे रही हैं. उनके एक हाथ में बर्फ का टुकड़ा है जिसे वह अपने चेहरे पर लगा रही हैं. उन्होंने इसके साथ लिखा है अर्ली मॉर्निंग फेशियल. अब आपको भी समझ आ गया है होगा कि सारा ने अपना चेहरा क्यों छिपाया था. वह तो फेशियल कर रही थीं.
सारा अली खान बॉलीवुड की असल आशिकी गर्ल हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। सारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। सारा अली खान जब करण जौहर के शो में पहुंचीं थी तो उन्होंने विजय देवरकोंड़ा को डेट करने की बात कही थी। लेकिन इसी शो में बीते साल सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की बात को भी स्वीकार किया था। कार्तिक और सारा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया। वैसे कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान का नाम सुशांत सिंह राजपूत, ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर, वीर पहरिया, जेहन हांडा के साथ भी जुड़ चुका है।