Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Video: सारा अली खान के इस खूबसूरत वीडियो को देख दिल हो जाएगा खुश

Sara Ali Khan Video: सारा अली खान के इस खूबसूरत वीडियो को देख दिल हो जाएगा खुश

Sara Ali Khan Video: फिल्म सिंबा के बाद सारा अली खान का एक वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में सारा मुंबई में एक इवेंट के दौरान मीडिया से मुखातिब हो रही हैं. इस दौरान वह अपने सेक्सी लुक देकर फोटो खिंचवा रही हैं. इस वीडियो में पिंक ड्रेस में सारा बिल्कुल पिंकी लग रही हैं.

Advertisement
sara-ali-khan
  • January 12, 2019 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: फिल्म सिंबा की सफलता के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा अली ने पिंक कलर की शर्ट और ग्रीन कलर की शर्ट पहन रखी है. इस ड्रेस में सारा बेहद ही हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं. दरअसल मुंबई में एक इवेंट के दौरान सारा अली खान मीडिया से मुखातिब हुई. इस दौरान कुछ फोटोकर्मी ने सारा अली खान को फोटो खींचवाने के लिए पीछे से आवाज लगाई. इस दौरान सारा ने फोटो खींचवाने के लिए पोज दिए.

सारा अली खान ने फिल्म सुशांत सिंह राजपुत के साथ फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी हलांकि यह बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का रिजल्ट मिला-जुला रहा. इसके बाद सारा एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म की सफलता की पार्टी भी थोड़े दिन पहले हुई थी जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के मिली थी.

https://www.instagram.com/p/BsfczkeA4dl/?fbclid=IwAR2i-dSt8uPfk4x3fPdZwiCZGwiLUTo2vGGC2ezXK7FHpG5jhuGz2ga9A4k

सारा अली खान का सपन है कि वह एक्टर वरण धवन के साथ काम कर सकें ऐसे खबरों के मुताबिक सारा गोविंदा की फिल्म कुली के सीक्वल में वरुण धवन के साथ नजर आ सकती हैं. बता दें कि इससे पहले फिल्म एबीसीडी के लिए भी सारा अली खान का नाम चर्चा में शामिल था.

Bride Dancing Video: व्हीलचेयर पर बैठे पिता के साथ दुल्हन बनी बेटी ने किया डांस, नम हो गई मेहमानों की आंखें

Simmba Box Office Collection Day 11: 200 करोड़ की कमाई से कुछ ही दूर है सारा अली खान – रणवीर सिंह की सिंबा

 

Tags

Advertisement