Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Varun Dhawan Dance Lessons for Coolie No 1: कुली नंबर 1 के लिए गणेश आचार्य से डांस ट्रेनिंग ले रहे सारा अली खान – वरुण धवन की सामने आई ये फोटो

Sara Ali Khan Varun Dhawan Dance Lessons for Coolie No 1: कुली नंबर 1 के लिए गणेश आचार्य से डांस ट्रेनिंग ले रहे सारा अली खान – वरुण धवन की सामने आई ये फोटो

Sara Ali Khan Varun Dhawan Dance Lessons for Coolie No 1: कुली नंबर 1 के लिए इन दिनों सारा अली खान वरुण धवन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से डांस ट्रेनिंग ले रहे हैं. वरुण धवन के ट्रेनिंग के दौरान की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
Sara Ali Khan Varun Dhawan Dance Lessons for Coolie No 1
  • August 26, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सारा अली खान वरुण धवन इन दिनों बैंकॉक में अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो सारा अली खान और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य संग नजर आ रहे हैं. सारा वरुण फिल्म कुली नंबर 1 के लिए गणेश आचार्य से डांस ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसकी फोटो वरुण धवन ने शेयर की है.

सारा अली खान और वरुण धवन पहली बार फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आएंगे. दोनों की रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए दर्शक खासे उत्साहित हैं. वरुण धवन ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वरुण और सारा नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि गणेश आचार्य ने ही फिल्म कुली नंबर 1 के लिए गोविंदा और रवीना टंडन को डांस की ट्रेनिंग दी थी.    

https://www.instagram.com/p/B1naeJIBwrC/?utm_source=ig_web_copy_link

सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है. इस फिल्म में गोविंदा के साथ रवीना टंडन की जोड़ी बनी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. कुली नंबर 1 के रीमेक में रवीना टंडन की जगह सारा अली खान और गोविंदा की जगह वरुण धवन ने ली है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं. 

हाल ही में फिल्म से वरुण धवन और सारा अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. वरुण धवन और सारा के इस लुक ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया. कुली नंबर 1 1 मई 2020 को रिलीज होने जा रही है.

Kartik Aaryan Avoid To Perform With Katrina Kaif for Sara Ali Khan: क्या सारा अली खान कार्तिक आर्यन की कंफर्म गर्लफ्रेंड हैं, जिनके कारण कार्तिक ने कैटरीना कैफ संग डांस परफॉर्म से किया इंकार ! 

Varun Dhawan Street Dancer 3 Inside Video: OMG: क्या हुआ स्ट्रीट डांसर-3 के सेट पर सोते हुए को-स्टार के बेड पर कूद पड़े वरुण धवन

 

Tags

Advertisement