Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Varun Dhawan Coolie No 1 Remake: वरुण धवन – सारा अली खान की कुली नं 1 रीमेक का पहला पोस्टर इस खास दिन होगा रिलीज

Sara Ali Khan Varun Dhawan Coolie No 1 Remake: वरुण धवन – सारा अली खान की कुली नं 1 रीमेक का पहला पोस्टर इस खास दिन होगा रिलीज

Sara Ali Khan Varun Dhawan Coolie No 1 Remake: वरुण धवन और सारा अली खान डेविड धवन द्वारा निर्देशित गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में साथ नजर आने वाले हैं. वहीं अब खबर ये है कि इस रीमेक फिल्म का पहला पोस्ट एक खास दिन पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
  • April 5, 2019 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में दो सितारे जो तब से ही चमक रहे हैं जब से उन्होंने इंडस्ट्री में अपान पहला कदम रखा था. हम बात कर रहें हैं वरुण धवन और सारा अली खान की. वरुण धवन ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जबकि सारा अली खान ने पिछले साल अभिषेक कपूर की केदारनाथ के साथ ग्लैमर की इस दुनिया में अपना कदम रखा. वहीं अब दोनों एक साथ 90 के दशक की क्लासिक फिल्म कुली नं 1 के रीमेक में नजर आएंगे, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

जी हां, खबरों के अनुसार वरुण धवन और सारा अली खान को कुली नंबर 1 के रीमेक में एक साथ देखा जाएगा, जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि वरुण धवन के पिता निर्देशक डेविड धवन के द्वारा निर्मित होगी. इसके साथ ही खबर ये भी है कि वरुण धवन और सारा अली खान ने फिल्म के पहले लुक के लिए पहले ही शूटिंग कर ली है, जो कि एक खास दिन पर रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bv3D-JBHsL2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

वहीं डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर कुली नं 1 के रीमेक का पहला लुक 24 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. ये दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन मैं तेरा हीरो स्टारर वरुण धवन का जन्मदिन हैं. यानी कि वरुण धवन और सारा अली खान की इस रीमेक फिल्म का पहला पोस्टर 24 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BvmTElgHprE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

साथ ही सामने आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टर के लिए शूट पहले ही हो चुका है और वरुण धवन के जन्मदिन रे शानदार अवसर पर रिलीज कर दिया जाएगा. फैंस के लिए बड़ी ही खुशी की बात होगी. साथ ही वरुण धवन और सारा अली खान दोनों की ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे प्रतिभाशाली एक्टरों मे से एक हैं और ये एक जोड़ी है जिसे फैंस एक साथ किसी फिल्म में जरूर देखना चाहेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bq6f7agl7w5/

बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान दोनों अपने करियर की सफलता के एक अहम रोल में हैं. इस बीच सारा अली खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के दिल्ली शेड्यूल को कार्तिक आर्यन के साथ खत्म कर लिया है, जो उनके पिता सैफ अली खान की फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. वहीं वरुण धवन की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलजी होने वाली है. फिल्म में उनके साथ आलिय भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिंहा और आदित्या रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bv16dOynBTG/

https://www.instagram.com/p/Bv1T0wxHEvm/

Sara Ali Khan Lashes Out at Media: मीडिया पर भड़की सारा अली खान जब कार्तिक आर्यन को लेकर उनसे किया गया ये सवाल

Varun Dhawan Aditya Roy Kapur Kalank: नाजायज रिश्ते को लेकर आदित्य रॉय कपूर को ये क्या बोल गए वरुण धवन

Tags

Advertisement