Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ के साथ सारा अली खान करेंगी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में डेब्यू

पापा सैफ के साथ सारा अली खान करेंगी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में डेब्यू

एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिजी है. वहीं अब खबर आ रही हैं कि सारा अपने पापा सैफ अली खान संग करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में नजर आने वाली है. 21 अक्टूबर से शुरु हो रहा करण जौहर के शो में इस बार स्टार किड्स भी नजर आएंगे. सैफ अली खान के साथ सारा पहली बार किसी शो में शामिल होंगी.

Advertisement
sara ali khan to appear on karan johar's chat show koffee with karan with papa saif ali khan
  • September 26, 2018 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर करण जौहर अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 को लेकर काफी उत्साहित है. उनके साथ फैंस भी सितारों से जुड़े कई चटपटें राज जानने के लिए बेताब है. शो में इस बार अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ तो शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के नजर आ सकते हैं. अब खबर हैं कि शो में एक और बाप बेटी की जोड़ी नजर आने वाली है और वो हैं सारा अली खान और सैफ अली खान की जोड़ी. दोनों बाप- बेटी पहली बार किसी शो में साथ में शिरकत करेंगे और करण के सामने अपने रिश्ते के कई राज खोलने वाले हैं.

शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि करण जौहर खुद चाहते हैं कि शो में सारा अपने पापा सैफ अली खान के साथ आए जिसके लिए उन्होंने दोनों से रिक्वेस्ट की है. 21 अक्टूबर को शुरु हो रहा करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में इस बार दर्शकों को कई नई जोड़ियों के साथ स्टारकिड्स भी देखने को मिलेंगे. इनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू कर रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने भाई अहान पांडे के साथ नजर आ सकती है.

फिलहाल सारा रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिजी है. फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं उससे पहले ही दर्शक सारा और सैफ अली खान की चटपटी बातों वाला एपिसोड देख सकते है. हाल ही में सैफ ने भी अपनी फिल्म बाजार का ट्रेलर रिलीज किया है. गौरव चावलानिर्देशित बाजार फिल्म का ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है जिसमें सैफ शकुन कोठारी के रोल में नजर आएंगे.फिल्म में सैफ के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है.

https://www.instagram.com/p/BdfexB_gDld/?hl=en&taken-by=saif_alikan

https://www.instagram.com/p/BmfXQv4F-rB/?hl=en&taken-by=karanjohar

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में भाई अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

इस तरह करण जौहर ने मिलवाया आलिया भट्ट रणबीर कपूर को, ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद कर रहे थे MISS !

Tags

Advertisement